बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में 8 निजी अस्पताल को मिली कोरोना उपचार की अनुमति
02-May-2021 7:03 PM
बलौदाबाजार में 8 निजी अस्पताल को मिली कोरोना उपचार की अनुमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 मई।
जिले में कोरोना संक्रमण को बढ़ते हुए देखकर राज्य शासन के निर्देश पर जिले के निजी अस्पतालों को भी कोरोना के उपचार किये जाने हेेतु अनुमति प्रदान की गई है। इसके लिए जिले में कुल 8 निजी अस्पतालों को जिला मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी ने यह अनुमति प्रदान की है। 

इन 8 अस्पताल में बलौदाबाजार नगर स्थित चंदा देवी तिवारी अस्पताल एवं गंगा अस्पताल, कसडोल नरेन्द्र मिश्रा संजीवनी अस्पताल, बिलाईगढ़ में दक्ष अस्पताल, भटगांव नगर में एडी. वैष्णव अस्पताल, सरसींवा में श्री सतगुरू कृपा अस्पताल लिमतरा स्थित संजीवनी अस्पताल एवं सहकारी कोविड केयर अस्पताल भाटापारा, शामिल किया गया है।

अन्य निजी अस्पताल में कोरोना के उपचार हेतु शुल्क निर्धारित जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि अपंजीकृत निजी चिकित्सायों में कोरोना के उपचार हेतु राज्य शासन द्वारा शुल्क निर्धारित किया गया है। 

उन्होंने आगे बताया कि जिले में अनुमति दे दी गई चिकित्सालयों में चंदा देवी तिवारी अस्पताल बलौदबाजार,नरेन्द्र मिश्रा संजवीनी अस्पताल कसडोल, दक्ष अस्पताल बिलाईगढ़, एडी. वैष्णव अस्पताल भटगांव, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पंजीकृत हैं।

 इन्हीं चिकित्सालायों में योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकते हैं। साथ ही श्री सतगुरू कृपा अस्पताल सरसीवां, गंगा हॉस्पिटल बलौदाबाजार, संजीवनी अस्पताल लिमतरा, सहकारी कोविड केयर अस्पताल भाटापारा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पंजीकृत नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news