कोरिया

बार्डर पर स्थित चेकपोस्ट व कोविड केयर सेंटर का विधायक ने किया निरीक्षण
02-May-2021 7:02 PM
बार्डर पर स्थित चेकपोस्ट व कोविड केयर सेंटर का विधायक ने किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 2 मई।
बार्डर पर स्थित चेकपोस्ट व कोविड केयर सेंटर का विधायक ने निरीक्षण किया। कोरोना महामारी के संकट काल में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा में स्थित रामानुजनगर घाघरा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया तथा स्थिति का जायजा लिया एवं चेकपोस्ट में कार्यरत कर्मचारियों का हालचाल जानकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए। 

उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर स्थित 10 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा सेंटर में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को मरीजों के बेहतर इलाज व सुविधाओं हेतु  आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

वे पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में बनने वाले 10 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण करने पहुंचे यहां डॉक्टरों व प्रशासनिक अधिकारियों को छात्रावास में मरीजों के रहने व इलाज की सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा। उन्होंने कोटाडोल पुलिस थाना व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह, नायब तहसीलदार श्रीकांत पांडेय एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रकाश मानिकपुरी मौजूद रहे। विधायक ने कोरोना काल में जनकपुर में एक जरूरतमंद परिवार को राशन सामग्री वितरण कर कोविड नियमों का पालन कर शासन-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news