रायपुर

मोर बिजली एप बिजली उपभोक्ताओं को भाया गूगल ने एप को दिया 4.5 स्टार रेटिंग
02-May-2021 5:40 PM
मोर बिजली एप बिजली उपभोक्ताओं को भाया गूगल ने एप को दिया 4.5 स्टार रेटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मई। छत्तीसगढ़ स्टटे पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के उपभोक्ता हितैषी मोबाइल एप मोर बिजली एप्लीकेशन लोगों के बीच में काफी पसंद किया जा रहा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोरोना संक्रमण के दौरान  लॉक डाउन की स्थिति में घर बैठे बिजली संबंधित कार्यों को निपटाने में एप अधिक कारगर साबित हुआ है। बिजली उपभोक्ताओं में लोकप्रिय होने के साथ ही लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर गूगल ने इसे 4.5 स्टार दिया है। प्रदेश में कोरोनावायरस के सेकण्ड वेब की भयावह  दौर में सोशल डिस्टेंसको बनाए रखने इस एप को अब तक 5 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने डाउनलोड किया है। उक्त जानकारी पावर कम्पनी के अतिरिक्त  महाप्रबंधक (जनसंपर्क)  विजय मिश्रा ने दी।

उन्होंने ने बताया एप की सुविधा निशुल्क है। एक बार मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद उपयोगकर्ताओं को इस एप से अनेक सुविधाएं मिलती हैं। यही वजह है इस बहुपयोगी एप पर संतोष व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ताओं ने अपनाया है।

 एजीएम श्री मिश्रा ने  कहा गूगल के 4.5 स्टार रेटिंग मिलने के पीछे उपभोक्ताओं का विश्वास तथा उपयोगकर्ताओं को मिल रही सुविधाओं को समझा जा सकता है। गूगल स्टोर में दर्ज दस हजार से अधिक प्रतिक्रियाओं के आधार पर गूगल ने ये रेटिंग मोर बिजली एप को प्रदान की है। लॉक डाउन से पहले एप को 4.3 स्टार प्राप्त था। मोर बिजली एप के माध्यम से छ्त्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के निम्न दाब उपभोक्ताओं को कई सहुलियतें प्राप्त हुई हैं। वे अब घर बैठे ही बिजली से संबंधित छोटे- बड़े कई कार्य सहजता से संपन्न कर पा रहे हैं।

लाकडाउन में मोर बिजली एप की उपादेयता और अधिक बढ़ गई है। इसके जरिए  उपभोक्तागण बिजली बिल देखने से लेकर बिल भुगतान, नया कनेक्शन , मीटर रीडिंग भेजना, बिजली संबंधी शिकायत, बिल भुगतान विवरण , बिजली भार में बदलाव सहित 16 से अधिक बिजली विषयक सेवाएं सहजता से प्राप्त कर  रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news