बलरामपुर

जंगली सूअर की शिकार, 4 और गिरफ्तार
01-May-2021 10:06 PM
जंगली सूअर की शिकार, 4 और गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,1 मई।
सेमरसोत अभ्यारण्य अंतर्गत जंगली सूअर शिकार मामले में फरार 4 आरोपियों को 3 नग भरमार बंदूक समेत गिरफ्तार किया गया है।

सेमरसोत अभ्यारण्य के बलरामपुर परिक्षेत्र में गत 20 अप्रैल को जंगली सुअर के शिकार मामले में पूर्व में 7 आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। आज पुन: वन विभाग की टीम उप निदेशक एलीफैंट रिज़र्व सरगुजा प्रभाकर खलखो के निर्देश पर अधीक्षक सेमरसोत वी.भी केरकेट्टा के मार्गदर्शन में गेम रेंजर डी पी सोनवानी के नेतृत्व में 4 फरार आरोपियों को बुधुडीह से शिकार करने में प्रयुक्त 3 नग भरमार बंदूक समेत गिरफ्तार किया गया, जिसमें बुधुडीह निवासी विद्यासागर उर्फ भगन, करमसाय उर्फ नटवा, कुलदीप, बिना शामिल हैं।

पूछताछ में बताया कि जंगली सुअर को पवई के पहाड़ी से भरमार बंदूक की सहायता से मारकर बचवार के जंगल में ले जाकर उसका माँस का बंटवारा किया है। अब तक वन विभाग ने जंगली सुअर के शिकार मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित कुल 6 नग भरमार बंदूक जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय बलरामपुर में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

रेंजर बलरामपुर डी पी सोनवानी ने कहा कि जंगल में अवैध शिकार करने वाले एवं अवैध कटाई करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी, किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news