जशपुर

पांच राज्य के सरपंचों की वर्चुअल बैठक
01-May-2021 9:21 PM
पांच राज्य के सरपंचों की वर्चुअल बैठक

जशपुर से पाकरगांव की सरपंच धनमती प्रधान ने अगुवाई की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 1 मई।
पांच राज्यों के सरपंचों की वर्चुवल बैठक हुई जिसमें छतीसगढ़ सहित राजस्थान, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा के सरपंचों से जल शक्ति मंत्रालय के सलाहकार एवं एडिशनल सेक्रेटरी अरुण बरोका एवं सलाहकार नीरज तिवारी ने सरपंच संवाद किया।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत किए जा रहे कार्य एवं कोरोना वैश्विक महामारी के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम के साथ टीकाकरण एवं अन्य सुविधाओं पर जल शक्ति मंत्रालय के सलाहकार ने ग्राम पंचायत पाकरगांव जनपद पंचायत पत्थलगांव की सरपंच धनवती से जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित सरपंच संवाद कार्यक्रम में चर्चा की। जिसमें ग्राम पंचायत के द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं कोरोना जागरूकता अभियान पर चर्चा की गई। 

धनमती प्रधान ने सरपंच संवाद कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की बिंदुवार जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत के द्वारा किए गए प्रयासों को भी बताया। जिला प्रशासन के द्वारा कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ के.एस मंडावी के सतत प्रयास से मेडिसिन की उपलब्धता, टेस्टिंग किट की सुविधा के साथ सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था की गई है। जिले में अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 के सुचारू व्यवस्था का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के माध्यम से भी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए सतत् निगरानी करते हुए लोगों को जागरूक एवं मोटिवेट किया जा रहा है। साथ ही संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतने के लिए समुचित प्रयास जिसमे दो गज दूरी, मास्क का सदैव उपयोग, नियमित रूप से हाथ धुलाई, टीकाकरण साथ ही नियमित रूप से व्यायाम एवं गर्म गुनगुना पानी पीने प्रेरित किया जा रहा है।

पाकरगॉंव में अभी तक कुल 570 लोगों को पहला टीकाकरण किया जा चुका है। दूसरे चरण की 200 लोगों को दूसरा टीका भी लग गया है। स्वच्छाग्रही के माध्यम से घर घर से कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें लोगों को घर-आँगन-रसोई एवं व्यक्तिगत स्वच्छता हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही पानी के उचित उपयोग एव सामुदायिक स्तर पर पानी को बचाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। साथ ही सेप्टिक टैंक से निकलने वाले ब्लैक वाटर पे भी जानकारी दी गई। गांव स्वच्छता स्थायित्व हेतु निर्मित हो रहे सामुदायिक शौचालय, हाइवे सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता पर भी जानकारी दी। 

जल शक्ति मंत्रालय से नीरज तिवारी एव अन्य अधिकारियों ने जशपुर में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, ग्राम पंचायतों के द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की और बेहतर सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए स्वच्छता में आगे भी नवाचारों के माध्यम से बेहतर परिणामों हेतु शुभकामनाएं प्रदान किया।
सरपंच धनमती प्रधान जो छत्तीसगढ़, जशपुर का प्रतिनिधित्व कर रही थी, उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही राज्य स्वच्छ भारत मिशन का भी आभार व्यक्त किया जिनके सतत् मार्गदर्शन में जशपुर स्वच्छता में उत्कृष्टता हेतु पूरी तरह तैयार है। उक्त बैठक में सरपंच धनमती प्रधान सचिव संदीप राज, जिला सलाहकार राजेश जैन, संकुल समन्वयक बिंधेश्वर पैकरा उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news