कोरिया

कोरिया: 5 दिन में 24 मौतें, कंटेनमेंट जोन में बढ़ रहा है संक्रमण
01-May-2021 9:16 PM
कोरिया:  5 दिन में 24 मौतें, कंटेनमेंट जोन में बढ़ रहा है संक्रमण

कल रिकॉर्ड 522 नए कोरोना संक्रमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 1 मई।
कोरिया जिला 21 दिन से कंटेटमेंट जोन में है, बावजूद कोरोना संक्रमण के दिन पर दिन मरीज बढ़ते जा रहे है, 30 अप्रैल को अब तक के सबसे ज्यादा 522 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है, जबकि 5 मौत भी होने की बात सरकारी बुलेटिन बता रहा है। अब तक जिले में 94 मौतें हो चुकी है। 
कोरिया जिले मेें मौत का आंकड़ा शतक तक पहुंचने के करीब है, आज तक 94 मौतों को सरकारी आंकड़ा सामने आ चुका है। 

26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मात्र 5 दिन में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। जो कि हैरान करने वाला है। 15 अप्रैल से स्वास्थ्य विभाग की कमान जिला प्रशासन के पास है, यह इत्तेफाक है कि सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। उनके पॉजिटिव आने के बाद वो होम आईशोलेशन में है। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी राजस्व अधिकारियों पर है। तय है कि अब प्रशासन को कोरोना वॉरियरों को प्रोत्साहित करने का समय आ गया है, अपनी जान पर खेलकर कोविड अस्पताल हो या मैदानी अमला पूरी मुस्तैदी से कोरोना के संक्रमितों की जांच करने और उनके इलाज में लगा हुआ है। दूसरी ओर जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 13142 हो गई है जिसमें 3372 एक्टिव मामले है, 9018 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। आज शहरी क्षेत्र मेें 219 तो ग्रामीण क्षेत्रों में 303 सबसे ज्यादा मामले आए है।

5 दिन में तेजी से बढ़ गए मौत के आंकड़े
13 अप्रैल से कंटेटमेंट जोन में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा, 14 अप्रैल को मौत का आंकड़ा 46 पर रूका हुआ था, उसके बाद 25 अप्रैल तक आंकड़ा बढक़र 70 हो गया, इस दौरान 9 दिन में 24 लोगों की जान चली गई, उसके बाद  30 अप्रैल तक मात्र 5 दिन में मौतों की रफ्तार में तेजी देखी गई और इन 5 दिनों में 24 लोगों की मौत हो गई। कटेंटमेंट जोन के 15 दिनों में 48 लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें 26 अप्रैल को 07 मौत, 27 अप्रैल को 05 मौत, 28 अप्रैल को 03 मौत, 29 अप्रैल को 04 मौत और आज 30 अप्रैल 05 मौत की जानकारी सरकारी बुलेटिन में सामने आई है।

लगातार बढ़ रहा संक्रमण
बीते 21 दिन से कंटेटमेट जोन है, सब कुछ बंद है लोगों की आवाजाही पर भी नियंत्रण है, ऐसे में मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी समझ से परे है। आज 30 अप्रैल को सबसे ज्यादा 522 मामले सामने आए है। शहरी क्षेत्र में चिरमिरी कोरिया जिले का हॉटस्पॉट बना हुआ है, जबकि अब बैकुंठपुर का ग्रामीण क्षेत्र में भी सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है। प्राय: हर दिन चिरमिरी में 100 से ज्यादा मामले सामने आते है, चिरमिरी में शुक्रवार को 114 वहीं बैकुंठपुर के ग्रामीण क्षेत्रों 114 पॉजिटिव मामले सामने आए है। बैकुंठपुर शहर में मामले धीरे-धीरे कम हो रहे है, जबकि सोनहत, भरतपुर जहां संक्रमण कम था वहां अब लगातार मामले बढ़ते देखे जा रहे है।  अब तक 3236 संक्रमितों को होम आईशोलेशन में रखे गए है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news