महासमुन्द

अंत्योदय राशनकार्ड धारी परिवार को तीसरे चरण के टीकाकरण में प्राथमिकता
01-May-2021 8:53 PM
अंत्योदय राशनकार्ड धारी परिवार को तीसरे चरण के टीकाकरण में प्राथमिकता

आज से 18 प्लस वर्ग को  कोरोना वैक्सीनेशन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 1 मई।
महासमुन्द जिले में आज 1 मई से 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जा रहा है। वर्तमान में 01 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के ऐसे सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाया जाएगा, जो अंत्योदय राशन कार्डधारी है। इसके लिए महासमुन्द जिले में निर्धारित 05 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। 
कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि आज 1 मई से प्रारंभ होने वाले इस वैक्सीनेशन के लिए जिले की सभी विकासखंडों के लिए 8.8 सौ वैक्सीन प्रदाय किए गए हैं।

इस टीकाकरण के लिए महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र और महासमुन्द विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र झाालखम्हरिया के टीकाकरण स्थल में ग्राम जामलीए झालखम्हरिया एवं लभराखुर्द के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकते है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र खल्लारी के अंतर्गत बागबाहरा विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र खोपली के टीकाकरण स्थल में ग्राम खोपली,, फुलवारी कला, बिहाझर एवं कसीबाहरा के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे। बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बसना विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र हबेकांटा टीकाकरण स्थल पर ग्राम हबेेकांटा, पठियापाली एवं खवासपाली के पात्र हितग्राही टीकाकरण करायेंगे। 

इसी तरह खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पिथौरा विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र कौहाकुड़ा टीकाकरण स्थल में ग्राम कौहाकुड़ा, हरदी, ठाकुरदिया कला एवं बरतुंगा के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे। इसके अलावा सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरायपाली विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र बोंदा के टीकाकरण स्थल में ग्राम बोंदा, गिरसा एवं डुमरपाली के पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि इन गांवों के 18 से 44 आयु वर्ग के अंत्योदय राशन कार्डधारी नागरिक टीकाकरण स्थल में जाकर अपना अंत्योदय राशनकार्ड, आधार कार्ड पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए किसी पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news