महासमुन्द

अधिक दाम में सामान बेचने, लॉकडाउन में दुकान खोलने वालों पर छापामार कार्रवाई
01-May-2021 8:52 PM
अधिक दाम में सामान बेचने, लॉकडाउन में  दुकान खोलने वालों पर छापामार कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 1 मई।
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार सभी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता अधिकतम खुदरा मूल्य पर आम जनता तक सुनिश्चित करने एवं अत्यावश्यक वस्तुओं के दैनिक बाजार भाव के निगरानी के लिए गठित दल ने महासमुन्द नगर पालिका क्षेत्र स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की और नियमानुसार कार्रवाई की है। जिला खाद्य अधिकारी नीतिश त्रिवेदी ने बताया कि जांच में तुलसी किराना स्टोर मौहारीभांठा एवं रजत ट्रेडर्स बाजार वार्ड पारा के द्वारा कमल राईस ब्रांड तेल को अधिक दर पर बिक्री किया जा रहा था। इनके विरुद्ध जांच दल के द्वारा एक.एक हजार रुपए का जुर्माना लिया गया तथा विधिक माप विज्ञान विभाग के द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

छापामार टीम को गैस एजेंसी में खाद्य विभाग में सिलेण्डर वितरण में गड़बड़ी मिली। अधिक कीमत पर सामग्री बेचने एवं बिना अनुमति दुकान खोले जाने पर कार्यवाही की गई। नमक का अवैध विक्रय करने वालों संस्थानों पर 62 हजार रूपए का जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त एवन बेकरी वार्ड नम्बर 18 एवं जैन एण्ड कंपनी के द्वारा बिना अनुमति दुकान खोले जाने के कारण जांच दल के द्वारा एक-एक हजार रुपए का जुर्माना किया गया। इस प्रकार 4000 रुपए जुर्माना किया गया। 

जांच दल के द्वारा लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सामग्री वस्तुओं के उपलब्धता बनाये रखने एवं निर्धारित मूल्य में ही सामग्रियों के बिक्री किए जाने के लिए दुकानदारों को बताया गया तथा उन्हें हिदायत दी गई कि अनियमितता पाये जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news