महासमुन्द

नगरवासियों ने कोरोना सेंटर को 5 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर
01-May-2021 7:32 PM
नगरवासियों ने कोरोना सेंटर को 5 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 1 मई।
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे नियंत्रित होने लगी है। इसके लिए क्षेत्र के सक्षम वर्ग एवं व्यवसायी भी अपने स्तर पर कोरोना को मात देने युद्धस्तर पर जुट गए हैं। 

इस कड़ी में आज क्षेत्रवासियों ने आपसी सहयोग से नगर में चल रहे कोविड सेंटर में आपातकाल में मरीजो के उपयोग हेतु पांच जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए। अब दर्जन भर से अधिक मरीजो को बेड खाली होते तक ऑक्सीजन मिल सकेगी।

इधर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र की बी एम ओ डॉ तारा अग्रवाल ने बताया कि कोविड केअर सेंटर में क्षेत्र के सबसे अच्छे स्वास्थ्य कर्मियों एवं डॉक्टरों की सेवाएं ली जा रही है। जिससे अब अनेक भर्ती मरीज तेजी से ठीक होकर अपने घरों को जा रहे है। वर्तमान में 10 ऑक्सीजनयुक्त बेड में से मात्र 5 मरीज ही भर्ती है इसके अलावा आइसोलेशन में भी मात्र आधा दर्जन मरीजो का ही उपचार चल रहा है।

मदद के लिए आगे आए
क्षेत्र में पखवाड़े भर से अचानक बढ़े मरीजों से क्षेत्र में दहशत हो गई थी। जिसे देखते हुए क्षेत्र के सामाजिक संगठन एवम व्यवसायियो ने  एसडीएम राकेश कुमार गोलछा एवं बी एमओ डॉ तारा अग्रवाल के साथ मिलकर आपसी सहयोग की योजना बना कर आपस मे ही सरकारी तौर पर प्रारंभ किए जाने वाले कोविड सेंटर के लिए आवश्यक सामग्री जुटा कर उसे प्रारंभ करवाया गया। इसके बाद मरीजों के उपचार हेतु स्वास्थ्य अमले की व्यवस्था करवाई गई।

व्यापारी एकता मंच के सचिव राजेश गोयल ने बताया कि इस आपदा में व्यापारी एकता मंच लगातार शासन -प्रशासन के साथ खड़ा है। मंच के सदस्य एवम पदाधिकारियों के सहयोग से अब कोविड सेंटर में अच्छी सेवाएं दी जा रही है।इसके लिए कंस्ट्रेटर मशीनें दी गयी है। इसके अलावा आपातकालीन व्यवस्था हेतु पांच जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर कोविड सेंटर को सौंपे गए है। इनमें अग्रवाल समाज पिथौरा, अग्रवाल महिला मंडल पिथौरा व्यापारी एकता मंच साहू समाज (कौ.प.क्र.3)राहुल प्रधान, किशोर बघेल एवं गुप्त दान के सहयोग से जम्बो सिलेंडर क्रय किए गए है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news