बलौदा बाजार

चेंबर ने ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का लिया निर्णय
01-May-2021 7:03 PM
चेंबर ने ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का लिया निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 मई।
बलौदा बाजार में कोरोनावायरस कोरोना कई मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के चलते उनकी जान संकट में होने की लगातार खबर मिलने पर स्थानीय चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाते हुए मुसीबत की घड़ी में सहायता पहुंचाने का निश्चय किया है।

कांग्रेसियों के बाद चेंबर में भी संभाली जिम्मेदारियां 
कोरोना की लहर ने बीते 1 माह में ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की जान ले ली है। ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोगों को तड़पते हुए देखकर पूर्व में जिला कांग्रेस के सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदों को निशुल्क आहार सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई थी, लेकिन गंभीर कोरोना क्रमिक मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तैयारियों तथा जिला कांग्रेस कमेटी की पहल के बावजूद रोज ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने तथा ऑक्सीजन के लिए मरीज के परिजनों के भटकते रहने संबंधित खबरें के बाद स्थानीय चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों द्वारा आपसी सहमति के माध्यम से जरूरतमंदों को समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का निश्चय कर तुरंत इसकी शुरुआत भी कर दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news