रायपुर

लॉकडाउन में ई-कामर्स डिलीवरी रोक पर कैट का सीएम को आभार
01-May-2021 6:41 PM
लॉकडाउन में ई-कामर्स डिलीवरी रोक  पर कैट का सीएम को आभार

रायपुर, 1 मई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोशी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर ने  मुख्यमंत्री भूपेश बधेल को पत्र जारी कर ई कामर्स द्वारा लॉकडाउन अवधि में होम डिलीवरी पर तत्काल रोक लगाने पर आभार एवं कोरोना वैक्सिनेशन हेतु पूरे प्रदेश में व्यापारी वर्ग की टीम की उपलब्धता एवं शासन के साथ सहभागिता निभाने हेतु मुख्यमंत्री से आग्रह किया । 

कैट सी.जी.चैप्टर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि राज्य में कोरोना के प्रकोप से उत्पन्न विनाशकारी आपदा को कम करने के लिए और इस कठिन समय में छत्तीसगढ़ के नागरिकों की रक्षा के लिए आपके नेतृत्व में किए गए उपायों के लिए आभार व्यक्त करते हैं । हमें यकीन है कि आपके द्वारा अपनाये जाने वाले ये सहायक उपाय हमारे राज्य में कोरोना को नियंत्रित करने में मदद करेंगे । 

उन्होनें आगे कहा कि आपके द्वारा इस कठिन समय में राज्य के व्यापारियों के हित में उठाए गए महत्वपूर्ण कदम जिसमें आपके द्वारा ई-कामर्स यथा अमेजान, फिलपकार्ट द्वारा इस लॉकडाउन अवधि में गैर आवश्यक सामान की होम डिलीवरी पर त्वरित निर्णय लेते हुए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया इससे राज्य का व्यापारी वर्ग अभिभूत है और आपके व्यापारी वर्ग के हितार्थ लिए गए निर्णयों से विगत वर्ष की भांति जल्द ही राज्य की आर्थिक गतिविधियां पुन: पटरी पर आ जावेंगी इसके लिए आशान्वित है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news