रायपुर

प्रदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ने किया वेबिनार का आयोजन
01-May-2021 6:25 PM
  प्रदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ने किया वेबिनार का आयोजन

कोरोना काल में लोगों में संवाद सबसे महत्वपूर्ण-डॉ. सक्सेना

रायपुर, 1 मई। कोरोना ने देश में दूसरी बार प्रहार किया है,और इस बार वो अधिक शक्तिशाली रूप लेकर आया है, इसी की चिंता करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने हेतु जानकारी साझा करने हेतु प्रदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के द्वारा एक  वेबिनार आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से, डॉ. पूर्णन्दू सक्सेना प्रान्त संघ चालक,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवम कोविड विशेषज्ञ)श्रीमती विभा राव (प्रदेश प्रभारी,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,छत्तीसगढ़) प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ल, डॉ. शुभकृति अग्रवाल (कोविड विशेषज्ञ, सुपुत्री, बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री-छत्तीसगढ़ शासन) डॉ. सिद्धार्थ पाटनवार (कोविड विशेषज्ञ) और प्रदेश सह संयोजक  चंपा देवी पवले,  राजेश अवस्थी, प्रदेश बेटी बचाओ और बेटी पढ़ो के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, सभी जिले के संयोजक एवं जिला सह संयोजक  उपस्थित थे।

वेबिनार का संचालन अंजय शुक्ला ने किया  इसी कड़ी में डॉ. पुणेन्दु सक्ससेना का  मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ जिसमे उन्होंने कहा की इस कठिन घड़ी में लोगों का आपसी संवाद  बेहद महत्वपूर्ण है एक दूसरे से  आपसी संवाद जारी रहना चाहिए। लोग एक दूसरों का दुख दर्द बांटे और एक दूसरे का हालचाल पूछे और  एक दूसरे की मदद करें, जिससे आपस में इस बीमारी से लडऩे की हिम्मत बढ़ेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि पहले हम अपनी सुरक्षा करें तभी हमारा समाज सुरक्षित  रहेगा ,इस बीमारी का सामना हम एक टीम के रूप में करें ना कि व्यक्तिगत रूप से, संगठन और एकता से बड़ी से बड़ी जंग जीती जा सकती हैं।इस कोरोनाकाल में महिलाओं की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा महिलाएं इस कोरोना काल महत्व पूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्हे  कहा की महिलाएं  समाज का एक महत्व पूर्ण अंग है वे कोरोना पीडि़त और पीडि़त के परिवार के लोगों से संवाद निरंतर जारी रखे।  ये कार्य महिलाएं बहुत अच्छी तरह कर सकती है और कोरोना काल में  मानसिक रूप से उभरने मैं मदद करसकती है, क्योंकि इस समय लोगो का शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त होने की आवश्यकता है।

कविड विशेषज्ञ डॉ. पाटनवार  और डॉ. शुभ कृति अग्रवाल का भी मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ जिसमे उन्होंने बताया की किस तरह बिना घबराए, साहस और संयम से हम कोरोना पर विजय प्राप्त  कर सकते है, और हमें किन-किन सावधानियों की आवश्यकता है। साथ ही साथ पोस्ट कोरोना के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की जैसे कि कोरोना से ठीक होने के बाद हमारा खान-पान किस प्रकार होना चाहिए और हमें क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए जैसे विषयों पर भी जानकारी प्रदान की और इसके साथ ही वैक्सीन लगाने पर जोर दिया कि लोग घबराए नहीं और वैक्सीन लगाए यह हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है , और किसी प्रकार की भ्रम में ना रहे ,जल्द से जल्द  वैक्सीन लगाए कोरोना से लडऩे के लिए सशक्त बने ।

ऐसी तमाम विषयों पर विस्तार रूप से जानकारी दी और इस बीच में तीनों विशेषज्ञों ने सभी के कोरोना से संबंधित विषयों के सवाल का विस्तार से उत्तर भी दिया  उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी  प्रदेश पदाधिकारी गण,जिला संयोजको ,और सभी ने  वेबिनार में बताए गए महत्वपूर्ण जानकारी को सुना और संकल्प लिए की सभी अपने जिले में उक्त सभी जानकारियों को साझा करेंगे और इस महामारी को हराने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे । कल के वेबिनार में निम्न लोगो की उपस्थिति थी :- श्री अजय तिवारी, श्रीमती अनुराधा शुक्ला, श्रीमती शिखा तिवारी, श्री डॉ एन के अग्रवाल, श्रीमती डॉ किरण बघेल, श्रीमती डॉ संध्या तिवारी, श्री रघुवेंद्र साहू, श्री सुनिल कुकरेजा, श्री हेमंत वर्मा, श्रीमती बीथीका विश्वास, श्रीमती सुमन प्रभा यादव, श्रीमती मंजूषा भगत, श्रीमती उमा शर्मा, श्री दीपेश अरोड़ा, श्रीमती गायत्री सिंह, श्रीमती अनिता सोनी, श्रीमती सीमा ठाकुर,श्री रवि कुमार कश्यप, श्री केशव सिंह ठाकुर, श्रीमती दिव्या थीवेथ, श्रीमति जयाकार ,श्रीमती अल्का बागमार्,

श्रीमती हेम कुमारी, श्रीमति विनिया सिंह,

श्रीमती वैशाली रत्ना पारिख, श्रीमती किरण भदौरिया, श्री कृष्णा सिंह सारवा,

श्रीमती शोभना परहाड़, विजय सिन्हा,

मथुरा सोनी

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news