दुर्ग

पीएचई मंत्री ने किया कोविड सेंटर अहिवारा का निरीक्षण
30-Apr-2021 6:37 PM
 पीएचई मंत्री ने किया कोविड सेंटर अहिवारा का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 अपै्रल।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने विधानसभा अहिवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित 20 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया।

उन्होंने वहां विभिन्न कक्षों तथा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से विशेष चर्चा कर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेन्डर की नियमित आपूर्ति के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर रखने एवं कोविड सेंटर में मरीजों के उपयोग में लाये जाने वाले समस्त मेडिकल उपकरणों की साफ सफाई, शुद्ध सात्विक भोजन की उपलब्धता व सेंटर में 24 घंटे मेडिकल टीम की उपलब्धता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने डयूटी में तैनात समस्त मेडिकल स्टाफ से सौजन्य मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई की। इस दौरान मितानिन बहनों द्वारा पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, पीपीई किट, हैंड ग्लब्स व मास्क की आपूर्ति हेतु आवेदन दिया गया, जिसका गुरु रुद्रकुमार ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को इसके त्वरित निदान हेतु आदेशित किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अहिवारा के नगर अध्यक्ष श्री नटवर ताम्रकर, एसडीएम बृजेश क्षत्रिय, प्रभारी अधिकारी डॉ. सुषमा ठाकुर एवं गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news