बिलासपुर

300 बेड का अस्पताल मंजूर करे और तत्काल 100 कोविड बेड बढ़ाए रेलवे
30-Apr-2021 6:22 PM
300 बेड का अस्पताल मंजूर करे और तत्काल 100 कोविड बेड बढ़ाए रेलवे

   मंत्री पीयूष गोयल को महापौर ने लिखा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 30 अप्रैल।
बिलासपुर एसईसीआर भारतीय रेल को सर्वाधिक आमदनी देने वाला जोन है। इसके बावजूद यहां पर केंद्रीय चिकित्सालय का निर्माण नहीं किया गया है। बिलासपुर में कम से कम 300 बिस्तर का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेलवे की ओर से एक साल में निर्मित किया जाए और वर्तमान में बिलासपुर रेलवे अस्पताल में अतिरिक्त संसाधन की व्यवस्था कर 100 को कोविड बेड की तत्काल व्यवस्था की जाए।

बिलासपुर महापौर रामशरण यादव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को आज लिखे गए पत्र में यह मांग की है। यादव ने पत्र में कहा है कि सन् 2003 में जोन मुख्यालय बनने के बाद यहां पर एक केंद्रीय चिकित्सालय का निर्माण किया जाना था, लेकिन केवल पुराने अस्पताल का बोर्ड हटाकर नया लगाया गया। इस समय बिलासपुर मंडल चिकित्सालय में केवल 125 बेड हैं और यह न तो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है और ना ही मल्टीस्पेशलिटी। इसके विपरीत पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे तथा समस्त सभी पुराने 9 जोन में 300 से लेकर 500 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हैं। यहां तक कि नए बने जोन में भी बिलासपुर से कहीं ज्यादा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।
 
मेयर ने कहा है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और कोरोना महामारी में यह कमी एक त्रासदी के रूप में सामने आ रही है। बिलासपुर में प्रतिदिन 15 सौ मरीज और 50 से अधिक मौतें हो रही हैं। राज्य में प्रतिदिन 15 हजार नए संक्रमित मरीज आ रहे हैं। बिलासपुर में अपोलो व सिम्स मेडिकल कॉलेज के अलावा कोई प्रमुख अस्पताल नहीं है। इनमें सभी बेड कोविड बेड के रूप में परिवर्तित किए भी नहीं जा सकते हैं। इसलिए उपरोक्त दोनों मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने की कृपा करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news