बलौदा बाजार

पवनी पीएचसी में कोरोना जांच के लिए भटक रहे हैं लोग
29-Apr-2021 11:11 PM
 पवनी पीएचसी में कोरोना जांच के लिए भटक रहे हैं लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलाईगढ़, 29 अप्रैल।
प्रदेश सहित बलौदाबाजार जिला और बिलाईगढ़ ब्लॉक में एक तरफ संक्रमण बढ़ रहा है, दूसरी तरफ लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए सुबह से दोपहर तक कड़ी धूप में भटकना पड़ रहा है ।

यह पूरा मामला पवनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां 28 अप्रैल बुधवार को सुबह 9 से 12 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड जांच करने वाला डॉक्टर नदारद था। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर कोरोना जांच कराने के लिए लोग भटक रहे थे। 

 जांच कराने आये लोगों का कहना है कि इस कोरोना काल में भी जांच करवाने के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है और 50 लोग बिना जांच कराए अभी तक घर वापस लौट जाने की बात बताई गई। 

वहीं इसकी जानकारी होते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर बिलाईगढ़ खंड चिकित्सक अधिकारी सुरेश खुटे को ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता द्वारा दूरभाष  से अवगत कराया गया तो बताया कि  पवनी में स्टाफ की कमी है और जिसकी ड्यूटी लगा है उसके माँ की आज दशगात्र होने का हवाला दिया है और तत्काल बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ को जांच करने के लिए भेजने की बात कही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news