बीजापुर

लॉकडाउन की मार, तेलंगाना से 150 किमी पैदल चलकर बीजापुर पहुंचे मजदूर
29-Apr-2021 10:51 PM
लॉकडाउन की मार, तेलंगाना से 150 किमी पैदल चलकर बीजापुर पहुंचे मजदूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 29 अप्रैल।
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते अब मजदूर वहां से 150 किमी पैदल ही अपने घरों की ओर वापस लौट रहे हैं। 

एक महीने पहले मजदूरी करने तेलंगाना के सेंड्रापटनम गए बस्तर जिले के बास्तानार के 14 मजदूर गुरुवार को पैदल बीजापुर पहुंचे। इनमें 10 साल की दो छोटी बच्चियां भी शामिल हैं। दरअसल लॉकडाउन होने के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद हैं। जिसकी वजह से ये मजदूर जंगल पहाड़ नालों को पार कर 150 किमी पैदल चलकर भूखे प्यासे बीजापुर पहुंचे। इन मजदूरों को यहां से उनके गांव तक भेजने की व्यवस्था किसी तरह की गई। 

ज्ञात हो कि यहां काम होने के बावजूद मजदूर मजदूरी के लिए यहां से तेलंगाना-महाराष्ट्र की ओर जाते हंै। मजदूरों का कहना है कि गांव में काम तो है, लेकिन भुगतान नहीं होता, इसी के चलते उन्हें पड़ोसी राज्यों में मजदूरी करने जाना पड़ता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news