सूरजपुर

होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने पर भेजा गया कोविड केयर सेंटर
29-Apr-2021 6:53 PM
होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने पर भेजा गया कोविड केयर सेंटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 29 अप्रैल।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है,लेकिन जो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें कोविड केयर सेन्टर एवं होम आइसोलेशन में भी रखा गया है। जबकि होम आइसोलेशन में देखा गया है कि कई मरीज लापरवाही पूर्वक इधर-उधर घूमते हुए भी नजर आते हैं एवं होम आइसोलेशन नियमों का पालन तक नहीं कर रहे हैं। 

इसी के परिप्रेक्ष्य में भैयाथान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत और तहसीलदार प्रतिक जायसवाल ने भैयाथान तहसील अंतर्गत ग्राम दर्रीपारा निवासी कोविड पॉजिटिव व्यक्ति विजय राजवाड़े द्वारा होम आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं करते पाया गया तथा लापरवाही पूर्वक बाहर घूमते-फिरते पाया गया। जिसकी शिकायत की सूचना पर एसडीएम भैयाथान द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित को कोविड केयर सेंटर सूरजपुर भेजा गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news