बालोद

बेवजह घूम रहे लोगों को घर के अंदर रहने की हिदायत
29-Apr-2021 6:31 PM
 बेवजह घूम रहे लोगों को घर के अंदर रहने की हिदायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 29 अपै्रल।
नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अब्दुल अलीम खान नगर में निरंतर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, सायकिल में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर बेवजह इधर-उधर घूम रहे लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है।

अब्दुल अलीम खान ने नगर की जनता से आग्रह किया है कि वे कोरोना संक्रमण को हल्के में न लें। हम सभी की लापरवाही के ही चलते कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, इस दूसरी लहर से प्रतिदिन लाखों लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो रहे हैं, तो वहीं हजारों लोगों की जान भी जा रही है। ऐसी विषम परिस्थितियों को देखते हुए हम सभी का यह दायित्व है कि हम बेवजह अपने घरों से न निकलें, यदि आवश्यक काम हो तो ही घर से निकलें, घर से निकलते समय मास्क जरूर पहनें, भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें, हमेशा सामाजिक दूरी का पालन करें और थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को साबुन से धोएं। तभी हम अपना, अपने परिवार का और आस पास के लोगों को स्वस्थ रख सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news