दन्तेवाड़ा

कोरोना से बचाव व उपचार के लिए एनएमडीसी बचेली निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका
29-Apr-2021 5:51 PM
कोरोना से बचाव व उपचार के लिए एनएमडीसी बचेली निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 29 अप्रैल। वर्ष 2020 में भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप व्यापक रूप में हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं रहा । इस महामारी को ध्यान में रखते हुये एनएमडीसी, बचेली प्रबंधन के द्वारा इसकी रोकथाम हेतु प्रारम्भिक दौर में ही फीवर क्लीनिक की स्थापना की, साथ ही साथ इस बीमारी की जाँच हेतु एंटीजन टेस्ट, आरटी पीसीआर टेस्ट, ट्रू नॉट टेस्ट की व्यवस्था की गई । लॉकडाउन के दौरान लगभग 700 जरूरतमन्द परिवारों को एक माह की खाद्य सामाग्री का भी वितरण किया गया तथा ग्रामीणों को मास्क, सेनीटाइजर का वितरण किया गया एवं बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया। एनएमडीसी, बचेली द्वारा वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के बेहतर इलाज हेतु मंगल भवन, बचेली में 100 बिस्तरों वाला सर्वसुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया। इसके अतिरिक्त एनएमडीसी, बचेली द्वारा बीमारी से बचाव हेतु आस-पास के गाँवों में   व्यापक प्रचार-प्रासार एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा 21800 से अधिक प्रोफिलैक्सिस किट बांटी गई ताकि इस बीमारी से बचाव हो सके। एनएमडीसी, बचेली हमेशा से ही अपने सामाजिक दात्यिवों के प्रति सजग व संकल्पित रही है।

उल्लेखनीय है कि कोराना महामारी के प्रारंभ से ही एनएमडीसीस बचेली द्वारा अनेक कार्य प्रारंभ कर दिये गये थे। एनएमडीसी, बचेली द्वारा अभी तक लगभग 23415 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1684 कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं। एनएमडीसी, बचेली द्वारा वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के बेहतर इलाज हेतु मंगल भवन व अम्बेडकर, बचेली में 100 बिस्तरों वाला सर्वसुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया। जहाँ पर सभी नागरिकों के लिए नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। प्रबंधन द्वारा लोगों के बेहतर इलाज हेतु कोविड केयर सेंटर में उच्च गुणक्ता वाली चिकित्सा सुविधा तथा अनुभवी चिकित्सकों की टीम उपलब्ध कराई है।

एनएमडीसी, बचेली कोविड केयर सेंटर में अभी तक  लगभग 800 मरीजों को भर्ती किया गया था जिसमें से 713 मरीज स्वास्थ्य लाभ लेकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 87 मरीजों का ईलाज अभी जारी है।यहाँ पर यह बात महत्वपूर्ण है कि जो इलाज, दवाईयाँ, भोजन आदि की सुविधा एनएमडीसी के अधिकारी/ कर्मचारी दी जा रही हैं वही सारी सुविधाएँ मरीजों को बिना किसी भेद-भाव दी जा रही है।

उपरोक्त कोविड केयर केद्रों के अलावा एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में 10 बिस्तरों वाला आई.सी.यू. भी स्थापित किया गया है जहाँ पर कोराना से गंभीर रूप से पीडि़त मरीजों का उपचार किया जाता है।राज्य शासन के निर्देषानुसार कोरोना के प्रारंभ से लेकर अश्ी तक एनएमडीसी के कर्मचारियों, बचेली एवं आस-पास के गाँवों के  21800 से अधिक लोगों को प्रोफिलेक्सिस किट भी बांटी जा चुकी हैं तथा प्रोफिलेक्सिस किट लगातार आम जनता को,   एनएमडीसी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को बांटी जा रही हैं जिससे कोराना जैसे बीमारी को और अधिक फैलने से रोखा जा सके। 

लॉकडाउन के दौरान तेजस्वनी महिला समिति एवं एनएमडीसी, बचेली द्वारा लग-भग 700 जरूरतमन्द परिवारों को एक माह की  खाद्य सामाग्री का भी वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news