जशपुर

होम आइसोलेशन मरीजों के लिए बनाया कोविड हेल्प टीम, ताजा भोजन के लिए बढ़ाए हाथ
28-Apr-2021 7:04 PM
 होम आइसोलेशन मरीजों के लिए बनाया कोविड  हेल्प टीम, ताजा भोजन के लिए बढ़ाए हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 28 अप्रैल।
  स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर के शासकीय कॉलेज में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। उस को और अधिक साधन संपन्न और सुविधायुक्त बनाने के लिए शहर के कई व्यवसायियों ने अपनी तरफ से विभिन्न सहयोग उपलब्ध कराया है।  इसके तहत शहर के समाजसेवी टीम कोविड हेल्प टीम ने होम आइसोलेशन मरीजों के लिए शुद्ध पौष्टिक भोजन सेवा देने के लिए आगे आए है।समस्त नागरिकों ने इन समाजसेवियों के प्रयासों की प्रशंसा की है। 

ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा शासकीय कॉलेज में कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है। जिस पर शहर के लोगों ने उक्त सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों को राहत देने हेतु बीते दिनों कूलर उपलब्ध कराया था। अब कोविड के होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजो के लिए सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले युवाओं ने सेंटर में भर्ती मरीजों को भोजन व्यवस्था उपलब्ध करने की जिम्मेदारी ली है। कोविड केयर सेंटर में मरीजों के उपचार के लिए समाजसेवी संगठनों का आगे आना प्रशंसनीय है। 

इसमें प्रमुख रूप से अनिल अग्रवाल, शुशील अग्रवाल, सुनील अग्रवाल भाजपा नेता, मधु अग्रवाल, शंकर अग्रवाल विकाश रामलालअग्रवाल ने इस कार्य के लिए अपने मोबाइल नंबर जारी किए है, जरूरतमंद व्यक्ति दिए गए नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। टीम के सदस्य विकासरामलाल ने बताया कि यह मानव सेवा का कार्य है ,इस आपदा की घड़ी में हम सबको मिलकर इस संकट से उबरना होगा। हमारे द्वारा यह एक छोटी सी पहल की गई है, आगे भी जितना बन पड़ेगा उतना सहयोग करनेकी कोशिश रहेगी।

समस्त क्षेत्रवासियों से भी अपील है कि संकट के इस दौर में वे सिविल अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर के लिए हर संभव अपना सहयोग प्रदान करे। जिससे मानव पर आये इस संकट का निवारण जल्दी से जल्दी किया जा सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news