सुकमा

कांग्रेसियों ने भाजपाइयों को फूल देकर की केंद्र से वैक्सीन के दामों को घटाने की मांग
27-Apr-2021 7:36 PM
कांग्रेसियों ने भाजपाइयों को फूल देकर की केंद्र से वैक्सीन के दामों को घटाने की मांग

आपदा में अवसर ही नहीं अपितु आपदा में मोदी सरकार का व्यापार चल रहा है- साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 सुकमा/दोरनापाल, 27 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष एवं मंत्री कवासी लखमा व जिला कांग्रेस कमेटी सुकमा की अध्यक्ष महेश्वरी बघेल के दिशा-निर्देशानुसार वैक्सीनेशन के लिए मोदी सरकार द्वारा अधिकृत की गई वैक्सीन कंपनी द्वारा एक वैक्सीन पांच दाम की नीति के विरोध में कल सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू जगन्नाथ साहू के नेतृत्व में सुकमा जिला भाजपा के  पूर्व अध्यक्ष मनोज देव को फूल भेंटकर ज्ञापित किया गया।  

इस अवसर पर राजू साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के लिए अलग-अलग दाम निर्धारित किए जाने से आम लोगों में जबरदस्त नाराजगी है वैक्सीन के दाम 400, 600, 1200 रुपए वसूलने से राज्य के खजाने का नुकसान होगा मोदी जी टीका बनाने वाली निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं। 

उन्होंने कहा कि करोना महामारी के बीच मोदी सरकार की आपदा में अवसर की तलाश देश को भारी पड़ रही है  मोदी सरकार की वैक्सीनेशन नीति इस बात का जीता जागता सबूत है कि मोदी जी की प्राथमिकता कारोबार है, महामारी से लडऩा नहीं।  

राजू साहू ने कहा कि ऐसी बेतुकी नीति पहली बार बनी है जब एक वैक्सीन का दाम केंद्र सरकार के लिए कुछ और राज्य सरकार के लिए कुछ और और निजी अस्पताल के लिए कुछ और है। इससे  स्पष्ट है कि मोदी सरकार सीधे-सीधे कंपनी को फायदा पहुंचाना चाहती है और इसके लिए उसे जनता के खजाने की लूट भी स्वीकार है।

इस प्रकार छिंदगढ़ के जनपद उपाध्यक्ष  नाजिम खान ने भाजपा समर्पित भूतपूर्व जनपद सदस्य जगदीश महेश्वरी, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेख सज्जार द्वारा सुकमा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता पीलूराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान द्वारा पूर्व मंडल अध्यक्ष दुलाल साह, तोंगपाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मन कश्यप द्वारा पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिलाल यादव, उपजेल सुकमा संदेशक मनोज चौरसिया व जिला कांग्रेस के संयुक्त सचिव रम्मू राठी द्वारा कोंटा विधानसभा क्षेत्र से दो बार भाजपा प्रत्याशी बारसे धनीराम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोंटा के अध्यक्ष सुधीर पांडे द्वारा कोंटा मंडल अध्यक्ष सेमल नरेश, जिला महामंत्री राजेश नारा एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कपिल सिंह ठाकुर द्वारा भाजपा के प्रदेश व्यापारी प्रकोष्ठ के सदस्य अरूण सिंह भदौरिया, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पोटला बोज्जिया द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल राठोड़,नगरपालिका की उपाध्यक्ष आयशा हुसैन द्वारा  महिला मोर्चा भाजपा की जिलाध्यक्ष श्रीमती चन्द्रिका गुप्ता, एल्डरमैन मो. हुसैन द्वारा पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रमाकांत नायक, नगरपंचायत दोरनापाल की अध्यक्ष श्रीमती बबिता मंडावी द्वारा भाजपा के भूतपूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष सोहन नायक व पार्षद राधा नायक, पार्षद शेख़ गुलाम द्वारा भाजपा के युवा मोर्चा संजय सोढ़ी, कोंटा से विधायक प्रतिनिधि अम्बाती देवी द्वारा भाजपा युवा मोर्चा के जिलामंत्री सुन्नम पेंटा को फूल देकर मोदी सरकार को वैक्सीन के दामों को घटाकर आमजनों को राहत पहुंचाने का आग्रह किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news