दन्तेवाड़ा

लॉकडाउन में एईसीएस संस्था रोज पशुओं को खिला रही भोजन
27-Apr-2021 6:14 PM
लॉकडाउन में एईसीएस संस्था रोज पशुओं को खिला रही भोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 27 अप्रैल। लॉकडाउन में एईसीएस संस्था द्वारा प्रतिदिन पशुओं को भोजन खिलाया जा रहा है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दंतेवाड़ा जिला में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। नगर के सभी वार्डों, कॉलोनियों, गलियों में सन्नाटा है, कुछ ही लोग सडक़ों पर नजर आ रहे है। इस लॉकडाउन में पशु पक्षी व जानवर अपने भोजन के लिए परेशान हो रहे है। पहले लोग इन्हें खाना खिला देते थे, परंतु अब लोग घरों में कैद हो गये हैं तो आवारा पशु भूख के कारण सडक़ों पर भटकने को मजबूर हैं। भूख शांत करने के लिए पशु भी अब सडक़ किनारों पड़े कूड़े में मुंह मारने मजबूर हंै।

ऐसे में बचेली नगर की एनजीओ एनिमल एंड एन्वारमेंट कन्जर्वेशन सोसाईटी ने गौ माताओ एवं आवारा घूम रहे पशुओं के लिए भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। इस एनजीओ के द्वारा नगर में घूम-घूम कर गायों व कुत्तों व अन्य जानवरों को नियमित रूप से भोजन दे रहे हैं।

गौरतलब है कि यह एनजीओ एईसीएस पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक नहीं होने से घायल अवस्था में होने पर तत्काल वहां पहुंचकर उन गायों का इलाज किया जाता है। इनके अलावा और भी कई लोग हंै, जो अपने स्तर पर पक्षियों, बेजुबान पशुओं को चारा व भोजन दे रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news