सुकमा

नक्सलियों ने 7 गाडिय़ां जलाई
26-Apr-2021 2:07 PM
नक्सलियों ने 7 गाडिय़ां जलाई

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोंटा, 26 अपै्रल।
सोमवार 26 अप्रैल को नक्सलियों ने भारत बंद का ऐलान किया था। उससे 5 घण्टे पहले ही 25 अप्रैल देर शाम को करीब 7.45 बजे एर्राबोर थाना से 2 किमी दूर कोन्टा मार्ग पर लगभग 400 मीटर के दायरे में 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जले वाहन जिसमें एक ट्राला एक टिप्पर एक 407 मेटाडोर के साथ 7 वाहनों में आगजनी कर करीब 25-30 मिनट तक वहां उत्पात मचाते रहे। 
घटना स्थल से चश्मदीद मनीष ट्रेवल्स के ड्राइवर ने बताया कि करीब 25-30 बंदूक धारी नक्सली आग के उजाले में नजर आ रहे थे। बस ड्राइवर के मुताबिक सभी गाडिय़ा हल्का-हल्का जल रही थी। उसी वक्त मनीष ट्रेवल्स की बस को घटना स्थल के 200 मीटर की दूर से ही बस ड्राइवर ने बस को वापस घुमा लिया और बड़ी हिम्मत से ड्राइवर ने 15 यात्रियों के साथ बस को सुरक्षित कोन्टा पहुंचाया।
घटना स्थल पर नक्सलियों ने भारी मात्रा में पर्चे व बैनर भी लगाए, जिसमें भारत बंद का जिक्र किया गया।

रविवार देर शाम 7.45 बजे एनएच 30 पर स्थित एर्राबोर थाने से करीब 2 किमी दूर वर्दीधारी व ग्रामीण वेशभूषा में 200 से अधिक नक्सली आ धमके। एनएच 30 पर पेड़ काटकर डाला गया और सुकमा और आंध्रा की ओर से आ रहे वाहनों को रोका गया। नक्सलियों ने वाहन चालकों को नीचे उतारकर उनके मोबाइल ले लिए फिर डीजल टैंक को फोड़ा और उसे वाहनों पर डालकर उनमें आग लगा दी। इसी तरह वहां आने वाले सभी वाहनों को एक-एक कर रोका और सात वाहनों में आग लगा दी। वाहन चालकों को नक्सलियों ने वहां से भगा दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news