कोरबा

जिले में अब तक 31 हजार 738 कोरोना पाॅजिटिव , नौ हजार 319 सक्रिय
25-Apr-2021 9:35 PM
जिले में अब तक 31 हजार 738 कोरोना पाॅजिटिव , नौ हजार  319 सक्रिय

22 हजार 45 मरीज हुये स्वस्थ

कोरबा, 25 अप्रैल। देश भर सहित छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से कोरबा जिले में भी नए संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। जिले में अब तक 31 हजार 738 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से 10 हजार 319 ग्रामीण क्षेत्र से और 21 हजार 419 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं। जिले में कुल 22 हजार 045 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में नौ हजार 319 संक्रमित मरीजों का ईलाज कोविड अस्पतालों और होम आईसोलेशन में रखकर किया जा रहा है। अब तक जिले के 374 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड करतला में अब तक दो हजार 780 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है जिनमें से एक हजार 902 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं तथा 851 सक्रिय मरीज है। विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में बीते दिन तक एक हजार 427 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जिनमें से अभी तक इलाज के बाद 752 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं तथा 662 सक्रिय मरीज हैं। कोरबा विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक दो हजार 117 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें से एक हजार 545 ठीक हो गये हैं तथा 551 सक्रिय मरीज हैं। कटघोरा विकासखण्ड में अब तक मिले 10 हजार 123 कोरोना मरीजों में से अब तक छह हजार 864 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गये हैं तथा तीन हजार 154 मरीजों का ईलाज जारी है। विकासखण्ड पाली में अब तक दो हजार 281 कोरोना मरीजों में से एक हजार 491 मरीज इलाज के बाद ठीक हुये हैं और 772 मरीजों का ईलाज जारी है। कोरबा के शहरी क्षेत्रों में अब तक 13 हजार 010 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान हुई है जिनमें से नौ हजार 491 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं तथा तीन हजार 329 सक्रिय मरीज हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news