बिलासपुर

कांग्रेस नेता बसंत शर्मा का निधन
25-Apr-2021 8:26 PM
कांग्रेस नेता बसंत शर्मा  का निधन

  बेहतर इलाज के लिए भटकते रहे परिजन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 25 अप्रैल। कांग्रेस नेता व डीएलएस कॉलेज के चेयरमैन बसंत शर्मा का आज सुबह 4 बजे अपोलो अस्पताल में हार्ट अटैक आने पर निधन हो गया। वे पिछले 12 दिनों से कोरोना संक्रमित थे। कांग्रेस नेताओं की सिफारिश के बावजूद शर्मा को समय पर बेहतर इलाज के लिये बेड उपलब्ध नहीं हो पाई थी। 

55 वर्षीय बसंत शर्मा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष व कई बार पार्षद रह चुके हैं। वे स्पीकर डॉ. चरण दास महंत के करीबी नेताओं में गिने जाते रहे हैं। उनके निधन से कांग्रेसजनों व शुभचिंतकों में शोक है। 12 दिन पहले उनकी तबियत खराब होने के बाद उन्हें ओंकार चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी तबियत लगातार बिगड़ रही थी तब उन्होंने अपोलो अस्पताल में दाखिले के लिये प्रयास किया।

अपोलो में भर्ती कराने के लिये कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से भी सिफारिश कराई गई पर प्रबंधन ने कोई जगह खाली नहीं होने की बात की। इसके बाद स्पीकर के फोन से उन्हें अपोलो में एक सप्ताह पहले बेड मिल पाई। अपोलो पहुंचने पर बताया गया कि उनके संक्रमण का फैलाव ज्यादा हो चुका है। वहां एक सप्ताह तक उपचार चलता रहा आखिर उन्हें नहीं बचाया जा सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news