जशपुर

कोरोना की वर्तमान स्थिति और प्रशासनिक कार्य की जानकारी साझा की
24-Apr-2021 9:25 PM
 कोरोना की वर्तमान स्थिति और प्रशासनिक कार्य की जानकारी साझा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 24 अपै्रल। कलेक्टर महादेव कांवरे ने वर्चुवल प्रेस वार्ता कर जिले के समस्त पत्रकारों से बात की। कोरोना महामारी और बढ़ते संक्रमण पर वर्चुवल प्रेसवार्ता करते हुए जिले की कोविड पर वर्तमान स्थिति एवं की जा रही प्रशासनिक कार्य की पूरी जानकारी साझा किए, जिसमें कोविड मरीजों की देखरेख से लेकर जीवन रक्षक दवाइया और इंजेक्शन की उपलब्धता बताई गई।

पत्थलगांव आईसीयू में  कोविड के समय 10 बेड बढाने के राज्य शाशन के आदेश थे पर सिविल अस्पताल में 6 बेड ही लगा कर ठेकेदार निकल चलने की बात कलेक्टर को बताई गई, जिसमें जशपुर सीएचएमओ डॉ. सुथार ने बताया कि ये पत्थलगांव के बीएमओ की जिम्मेदारी थी कि जब उसे बनाया जा रहा था। तब उस पर तय मापदण्ड के अनुरूप ही  10 बेड बनाए जाते चूंकि अब मामला सामने आया है।  इसकी जांच करेंगे।

कोविड सेंटरों में अच्छा खाना नहीं देने और एक ही सब्जी को खिलाने की बात बताई गई, जिस पर कलेक्टर ने बदल-बदल कर सब्जी और पौष्टिक आहार भी देने की बात सीएचएमओ को कही। वही जिले में सबसे ज्यादा पत्थलगांव में संक्रमण होने पर स्थानीय प्रशासन जिसमें एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार नायब तहसीलदार थाना प्रभारी और सीएमओ की टीम बनाने एसपी बालाजी सोमावार से कही जो शहर के साथ गांव में जाकर कड़ाई  करेंगे एवं प्रशासन के नियमों का उल्लंघन होते पाने एवं बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर कार्यवाही करने की बात कही, साथ ही कलेक्टर कांवरे ने बताया कि किराना सब्जी, दूध और ब्रेड को घर पहुचा कर दिया जा सकता है। अत्यंत आवश्यक होने पे ई पास के लिए आवेदन करें जिसमें राज्य के सीमाओ तक जाने के लिए ई-पास जारी किए जाएंगे जिसके लिए जरूरी कागजात जमा करें।

पत्थलगांव सिविल अस्पताल से ट्रूनॉट कोविड सेम्पल की जिले से 9 से 11 दिन में रिपोर्ट आने की बात बताई गई, जिससे मरीज एंटीजन में तो निगेटिव आते है पर 10 दिन बाद जिले से आए रिपोर्ट में पॉजिटिव बताया जाता है। इस पर कलेक्टर ने जल्द रिपोर्ट देने सीएचएमओ को निर्देशित किया। पत्थलगांव में भी कोविड जांच के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। जल्द ही जांच वहां भी शुरू हो संकेगी।

वहीं शादी में दी गई संख्या का विशेष ख्याल रखने कहा  जिले वासियों को अपनी जिम्मेदारी समझने कहा। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। प्रशासन के बनाए नियमों को जरूर मानें जिससे हम सब मिल कर इस महामारी से लडक़र इसके बढ़ते चैन को तोडक़र संक्रमण रोकने में कामयाब हो पाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news