सूरजपुर

सीईओ ने टीकाकरण का लिया जायजा, गोठान का भी निरीक्षण
24-Apr-2021 7:54 PM
सीईओ ने टीकाकरण का लिया जायजा, गोठान का भी निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 24 अप्रैल।
विकासखंड में चल रहे टीकाकरण कार्य का जायजा लेने जिला पंचायत सीईओ राहुल देव गुप्ता भैयाथान पहुंचे और उन्होंने सुंदरपुर गोठान का भी इस दौरान निरीक्षण किया।

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन टीकाकरण में तेजी लाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे टीकाकरण का जायजा लिया। जहां अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण ग्रामवार दो दिवस के अंदर पूर्ण कर ले तथा चिन्हित करें कि किस ग्राम में टीकाकरण कराने वाले कम लोग शेष हैं, उसे प्राथमिकता में रखें तथा सेक्टर में सबसे कम टीकाकरण करना जहां बाकी हो, उसे प्राथमिकता देकर दो दिवस में पूर्ण करें। ग्राम पंचायतवार टीकाकरण के प्रथम डोज लगे लोगों की सूची तैयार कर रखें, जिससे दूसरा डोज लगाने में आसानी होगी। वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ध्यान रहे कि 1 मई से टीकाकरण की तीसरा चरण चरण होना है उसकी भी तैयारी जारी रखें।  ग्राम पंचायत सुंदरपुर पहुंचकर गोठान का निरीक्षण किया और पौधरोपण के कार्य को सराहा उसमें उगे खरपतवार को साफ करने की बात कही। वहीं ग्राम पंचायत राई में 80 लोगों को टीकाकरण किया गया। 

इस दौरान एपीओ कृष्ण मोहन पाठक, डॉ. अजय मरकाम, तहसीलदार प्रतीक जायसवाल, कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का, बीएमओ डॉ. उत्तम सिंह, डॉ. राकेश सिंह, सचिव आनंद सिंह, राधे तिवारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news