सुकमा

पत्रकारों को भी टीकाकरण के दायरे में लाए सरकार - संजीव दास
19-Apr-2021 4:59 PM
 पत्रकारों को भी  टीकाकरण के दायरे में लाए सरकार - संजीव दास

किरंदुल, 19 अपै्रल। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के कुआकोंडा ब्लॉक अध्यक्ष संजीव दास ने सोमवार को कोरोना टीका कोविशिल्ड का पहला डोज लेते हुए कहा कि प्रदेश में कई पत्रकार जान जोखिम में डालकर कोरोना जैसे महामारी का कवरेज करते हुए इस बीमारी के चपेट में आए हैं। अनेक पत्रकार अल्पायु में ही मौत को गले लगा लिया है। इसलिए सरकार को स्वच्छ कर्मी स्वास्थ्य कर्मी के जैसे पत्रकारों के बारे में भी चिंता करना चाहिए। सभी आयु के पत्रकारों को टीकाकरण के दायरे में लाना चाहिए। घटना शमशान की हो या अस्पताल की हर जगह का कवरेज पत्रकार को करना पड़ता है। इस पर सरकार को गंभीर रूप से विचार करना चाहिए। 

दास ने कहा कि यह प्रशंसनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए त्वरित समय में काम किया है। मैं आम नागरिकों से भी अपील करता हूं।

वर्तमान जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं। वह जरूर वैक्सीन लगाए। अफवाहों से बचें कोरोना टीका पूर्ण स्वदेशी वैक्सीन है और सुरक्षित है।आप हम सब मिलकर ही भारत को कोरोना मुक्त बना सकते है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news