बीजापुर

कहीं रायपुर से तेलंगाना तक तो नहीं जुड़े है बूचडख़ानों के तार?
18-Apr-2021 6:26 PM
कहीं रायपुर से तेलंगाना तक तो नहीं  जुड़े है बूचडख़ानों के तार?

ग्रामीणों ने गौ तस्करी करते पकड़ा वाहन, पहले भी हुए है खुलासे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 18 अपै्रल।
देश भर में गौ तस्करी पर प्रतिबंध लगा हुआ है। बावजूद तमाम कोशिशों के बाद भी देश में गौ-तस्करी बदस्तूर जारी है। बीते दिनों गौ तस्करी का एक बड़ा खुलासा महाराष्ट्र के ग्रामीणों ने किया हैं। रायपुर से महाराष्ट्र के रास्ते तेलंगाना के बूचडख़ाने ले जाये जा रहे मवेशियों से भरी एक ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ा है।

शुक्रवार की सुबह  ग्रामीणों को खबर मिली थी कि सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 63 के तिमेड़ पुल से एक ट्रक में दर्जनों मवेशियों को अवैध तरीके से कत्लगाहों में ले जाया जा रहा हैं। जिस ट्रक में मवेशी ले जाये जा रहे थे, वह ट्रक  तिमेड़ चेक पोस्ट पर फारेस्ट नाका को तोडक़र चालक ट्रक को महाराष्ट्र की ओर लेकर भागा। तिमेड़ के ग्रामीणों ने इसकी खबर महाराष्ट्र पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों को दी। महाराष्ट्र के अंकीसा गांव के ग्रामीणों ने मवेशियों से भरी ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने वाहन को न रोककर तेजगति से वाहन को तुमनुर गांव की ले गया। 

अंकीसा के ग्रामीणों ने तुमनुर के ग्रामीणों को इसकी खबर दी। इसके बाद गांव के युवा सामाजिक कार्यकर्ता किरण वेमुला ने तस्करी की जा रही वाहन को रोकने के उद्देश्य से सडक़ पर ट्रेक्टर के पहिये डालकर मार्ग को जाम कर दिया। लेकिन वाहन चालक ने उसपर से भी वाहन निकालकर आगे बढऩे का प्रयास करने लगा। लेकिन उसका यह प्रयास सफल नहीं हो सका और तकनीकी खराबी के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे जा रुकी, और वाहन में सवार तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। इसके बाद वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें 52 मवेशियों को भरा गया था। इनमें से 13 मवेशियों की मौत हो चुकी थी। अन्य 39 मवेशियों को पेंटिपाका गांव के कांजीहाउस में रखा गया हैं। इधर खबर लिखे जाने सिरोंचा पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर तस्करी में शामिल फरार आरोपियों की पतासाजी कर रही हैं। 

उल्लखनीय है कि फरवरी माह में भी रायपुर से महाराष्ट्र के रास्ते तेलंगाना के बूचडख़ानों में ले जाये रहे मवेशियों से भरे एक ट्रक को महाराष्ट्र में पकड़ा गया था। पकड़े गए ट्रक में 42 मवेशियों थे। जिसमें  14 मृत व 28 जीवित पाए गए थे। लगातार गौ तस्करी के मामले सामने आने के बाद इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि रायपुर के तार तेलंगाना के बूचडख़ानों से जुड़े हो?
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news