रायगढ़

रजघट्टा वासियों को फरवरी का नहीं मिला राशन
17-Apr-2021 5:29 PM
रजघट्टा वासियों को फरवरी का नहीं मिला राशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 अपै्रल।
रजघट्टा के ग्रामीणों को फरवरी माह का पीडीएस राशन भी नहीं मिल पाया है।
यह मामला खरसिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत रजघट्टा का है। यहां पीडीएस राशन वितरण को लेकर अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती है। बताया जा रहा है कि पूर्व में पंचायत के रहवासियों को अन्य पंचायत द्वारा राशन वितरण किया जाता था। वहीं पीडीएस संचालक ने किन्ही कारणों से फरवरी माह का राशन लगभग आधे ग्रामीणों को वितरित ही नहीं किया। हालांकि अब राशन वितरण का जिम्मा रजघट्टा पंचायत को ही दे दिया गया है। परंतु यह समझना कठिन है कि जब मार्च और अप्रैल का राशन वितरित कर दिया गया तो फरवरी माह का बकाया राशन ग्रामीणों को क्यों नहीं दिया जा रहा है।

इन विसंगतियों को लेकर जब फूड इंस्पेक्टर शैलेंद्र एक्का से बात की गई तब उन्होंने फरवरी के राशन का वितरण पूर्ण रूप से ना होना स्वीकार किया। वहीं कहा कि प्रयास किया जाएगा कि मई माह में बकाया वितरण कर दिया जाए। साथ ही बताया कि भंडारण के लिए अक्सर सरपंच पति एवं सचिव उपलब्ध नहीं होते, ऐसे में राशन वितरण प्रभावित हो रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news