रायगढ़

वन विभाग द्वारा कछुआ का अंतिम संस्कार
17-Apr-2021 5:25 PM
वन विभाग द्वारा कछुआ  का अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़/रायगढ़, 17 अपै्रल।
गोमर्डा अभ्यारण्य के टमटोरा क्षेत्र के तालाब में कछुआ की मौत हो गई। जिसकी जानकारी लगने के बाद विभाग के अधिकारियों के द्वारा उसे बाहर निकलवाया। पशु चिकित्सकों ने परीक्षण किया और पीएम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। 

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गोमर्डा अभ्यारण्य के टमटोरा के तालाब में कछुआ का शव तैर रहा था। जिसे देखने के बाद विभागीय कर्मचारियों ने मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर उसे बाहर निकाला गया और डॉक्टर ने चिकित्सकीय परीक्षण किया। पता चला कि कछुआ की प्राकृतिक रूप से मौत हुई है। 

इस संबंध में गोमर्डा अधीक्षक आरके सिसोदिया ने बताया कि टमटोरा वन परिसर के तालाब में वर्ष 2018 में सारंगढ़ के खाडा बंद तालाब से रेस्क्यू कर इसे टमटोरा तालाब में डाला गया था। मादा कछुआ की प्राकृतिक रूप से मौत हुई है। पशु चिकित्सा अधिकारी सारंगढ़ डॉ.जोल्हे, डॉ.भास्कर एवं विभागीय पशु चिकित्सक की टीम ने मृत कछुआ का पीएम किया। इसके बाद गोमर्डा अधीक्षक सिसोदिया व परिक्षेत्र सारंगढ़ की उपस्थिति में उसका अंतिम संस्कार किया गया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news