राजनांदगांव

रैन बसेरा में जल्द शुरु होगा मेयर कोरोना सेंटर
16-Apr-2021 5:29 PM
रैन बसेरा में जल्द शुरु होगा मेयर कोरोना सेंटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अप्रैल।
कोरोना वायरस के कारण आई गंभीर आपदा की घड़ी में शासन प्रशासन सहित समाजसेवी संगठनों द्वारा कोविड सेंटर एवं वैक्सीन सेंटर खोलने के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इसी कड़ी में महापौर हेमा देशमुख की पहल पर नगर निगम द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर में निगम द्वारा निर्मित रैन बसैरा में महापौर निधि से अतिशीघ्र 50 बिस्तर आक्सीजनयुक्त मेयर केयर कोविड सेंटर प्रारंभ किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु उपाय करने एवं सुसंगत उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामाग्री क्रय करने महापौर निधि से व्यय करने की अनुमति दी है। जिसके लिए महापौर हेमा देशमुख ने मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

मेयर केयर कोविड सेंटर के संबंध में महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते शासन, प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा इसकी रोकथाम के लिए कोविड सेंटर, वैक्सीन सेंटर के अलावा होम आईसोलेशन वाले मरीजों के लिए खाना सहित अन्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही हैै। इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा भी कोविड सेंटर प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में नगर निगम द्वारा निर्मित रैन बसेरा का चयन किया गया है और वहां महापौर निधि से 50 बिस्तर आक्सीजन की सुविधा सहित मेयर केयर कोविड सेंटर अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि 50 बिस्तर में 25 पुरूष एवं 25 महिला के लिए अलग-अलग रखा गया है। जिसमें 35 आक्सीजन वाले बेड रहेंगे तथा महिला पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय रहेगा एवं मेडिकल स्टाफ  के लिए भी अलग से शौचालय बनाया गया है।

महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना वायरस के कारण आई गंभीर आपदा की घडी में इसके रोकथाम एवं बचाव के लिए करोड़ों रुपए की राशि दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु उपाय करने एवं सुसंगत उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामाग्री क्रय करने महापौर निधि से व्यय करने की अनुमति दी है। अनुमति उपरांत महापौर निधि से ही मेयर केयर कोविड सेंटर मेडिकल कॉलेज परिसर मे निर्मित रैन बसेरा में प्रारंभ किया जाएगा।  उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए महापौर निधि से व्यय करने की अनुमति दिए जाने पर मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news