राजनांदगांव

कोरोना सेंटर में सप्ताहभर में दूसरी मौत
15-Apr-2021 6:06 PM
कोरोना सेंटर में सप्ताहभर में दूसरी मौत

मृतक के परिजनों ने अव्यवस्था व लापरवाही का लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 15 अप्रैल। 
ब्लॉक मुख्यालय के कोविड केयर सेंटर में सप्ताहभर के अंदर दूसरी मौत हो गई। मंगलवार शाम श्वांस लेने में आ रही समस्या के चलते वार्ड 2 निवासी 42 वर्षीय शिक्षक हीरामन वर्मा की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार हीरामन को मंगलवार सुबह श्वांस लेने में समस्या हो रही थी। वहीं शाम 4 बजे मरीज की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्था का आरोप लगाते कहा कि बीएमओ व बीपीएम की लापरवाही के चलते मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने शासन-प्रशासन से इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के कोरोना संक्रमितों के लिए वार्ड एक मेरेगांव स्थित कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास को कोविड सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में सप्ताहभर के अंदर दो लोगों की मौत हो गई। 7 अप्रैल को ग्राम खोर्राटोला निवासी 61 वर्षीय सुकलाल खरे तथा 13 अप्रेल को वार्ड 2 निवासी शिक्षक हीरामन वर्मा की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में कोविड सेंटर की अव्यवस्था व लापरवाही सामने आई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि सेंटर के कुप्रबंधन व अव्यवस्था तथा लापरवाही से उनके अपनों की मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है कि यदि समय पर मरीज को जिला अस्पताल रिफर कर दिया जाता तो उनकी जान बच जाती, लेकिन यहां मरीज को रोककर रखा गया और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं की गई। जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों ही मरीज को श्वांस से जुड़ी समस्या थी। परिजनों की शिकायत है कि कोविड सेंटर में डॉक्टर आते ही नहीं है। सेंटर पिछले 10 दिनों से ग्रामीण क्षेत्र के पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के भरोसे चल रहा है। सेंटर में मरीजों को समस्या आने पर वे आरएचओं को बताते हैं, लेकिन उचित स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधा एवं मार्गदर्षन नहीं मिलने से मरीज की मौत हो जाती है।

सप्ताहभर में पांच दर्जन संक्रमित
बीते सप्ताहभर से नगर में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नगर में पांच दर्जन से अधिक पहुंच गई है। इस बार रिहायसी कालोनी ही नहीं, झुग्गी बस्तियों से भी संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। नगर में संक्रमण के फैलाव तेजी से हो रहा है। नगर के कई वार्ड कोरोना का हॉटस्पाट बना हुआ है। जानकारी के अनुसार हर वार्ड से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। नगर के वार्ड 2, 3, 4, 7 व 8 कोरोना का हॉटस्पाट बना हुआ है। इसके बाद भी स्थानीय नागरिक संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी गाईड लाइन का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं।

बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे का कहना है कि कोविड केयर सेंटर में लापरवाही व अव्यवस्था का आरोप गलत है। मंगलवार को जिस मरीज की मृत्यु हुई, उसे सुबह से आक्सीजन दिया जा रहा था। शाम को तबियत बिगडऩे पर उसकी मौत हो गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news