राजनांदगांव

दो सगी बहनों का शव कचरा वाहन से ढोया
15-Apr-2021 12:24 PM
दो सगी बहनों का शव कचरा वाहन से ढोया

कोरोना से हो रही मौतों से बद से बदतर हालात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 अप्रैल।
जिले में रोजाना कोरोना से दर्जनभर हो रही मौत से हालात बद से बदतर हो गए हैं। पिछले तीन दिनों के आंकड़ों में नजर डालें तो हर दिन 10 से 12 मौतें हुई हैं। मौत के कारण कोरोना शव को जलाना मुश्किल काम हो गया है। वहीं शवों को ढोने के लिए साधन-संसाधन की किल्लत है। एक  लोमहर्षक घटना डोंगरगांव में उस वक्त सामने आया, जब दो सगी बहनों की कोरोना से हुई मौत के चलते  शव को कचरा वाहन में ढोना पड़ा। 

जिले में शमशानघाटों की स्थिति काफी दबावपूर्ण है। शवों को जलाने के लिए दिन-रात का वक्त कम साबित हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अंत्येष्टि के लिए शवों को इंतजार करना पड़ रहा है। 

राजनांदगांव जिले के सभी ब्लॉकों में लचर हालत देखकर लोगों में डर समा गया है। न सिर्फ राजनंादगांव शहर बल्कि डोंगरगांव, खैरागढ़, डोंगरगढ़ तथा छुरिया ब्लॉक में भी जहां सैकड़ों संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। वहीं मौतों से लोग सदमे में भी है। 

उधर डोंगरगांव के आसरा गांव की दो सगी बहनों को कोरोना से पीडि़त होने पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार दोनों मृतक बहनें आपस में देवरानी-जेठानी भी थी। ग्राम आसरा में एक साथ दो सगी बहनों की मौत से दहशत का माहौल है। इसके अलावा कोरोना से पीडि़त एक अन्य महिला ने भी दम तोड़ दिया। बताया कि उक्त महिला ग्राम जारवाही की निवासी है। प्रशासन ने उक्त तीनों महिलाओं का अंतिम संस्कार कोविड-19 गाईड लाइन के अनुसार करने के निर्देश दिए हैं।

इधर बीते 10 से 14 अप्रैल के बीच 53 लोगों की कोरोना से मौत होने की खबर है। अब तक जिलेभर में 306 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं जिलेभर में बीते 10 अप्रैल को 997 लोग संक्रमित हुए थे। जिसमें शहर से 344 व ग्रामीण से 653 संक्रमित शामिल हैं। इस दिन 10 लोगों की मौत हुई। 11 अप्रैल को कुल 961 संक्रमित जिसमें शहर से 451 व ग्रामीण से 510 संक्रमित शामिल हैं। इस दिन 10 की मौत। वहीं 12 अप्रैल को कुल 1284 संक्रमित जिसमें शहर से 460 व ग्रामीण से 824 संक्रमित शामिल हैं। इस दिन 11 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई। 13 अप्रैल को कुल 1368 लोग संक्रमित हुए। जिसमें शहर से 404 व ग्रामीण से 964 तथा 14 अप्रैल को कुल 1481 संक्रमित जिसमें शहर से 426 व ग्रामीण से 1055 लोग शामिल हैं। इस दिन कुल दर्जनभर मौत के मामले सामने आए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news