दन्तेवाड़ा

अंबेडकर जयंती मनाई गई
14-Apr-2021 8:58 PM
अंबेडकर जयंती मनाई गई

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 14 अप्रैल। संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती लौह नगरी बचेली में लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए मनाया गया।

मनाई गई। एनएमडीसी प्रशासनिक भवन परिसर में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर परियोजना के अधिशासी निदेशक श्री एके प्रजापति द्वारा प्रतिमा पर माल्र्यापण कर उन्हे श्रद्वासुमन अर्पित किया। उन्होने कहा कि बाबा साहेब ने उॅच नीच छूआछूत जैसी कुरीतियो का जमकर विरोध किया। उन्होने इसंान को इंसान के बराबर का दर्जा दिलाने के लिए संविधान में कानून बनाया गया। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उनको सच्ची श्रंद्वाजलि दी जा सकती है। अंबेडकर भवन स्थित प्रतिमा पर खनन उपमहाप्रबंधक  व्हीएस कोसमा द्वारा माल्यार्पण किया गया। उन्होने भी अंबेडकर जी के पथ पर चलने की बात कही।

   इस दौरान उपमहाप्रबंधक प्रदीप सक्सेना, जी गणपत, सुभाष चंद्र, टीजे शंकरराव, बलवंत कौशल, आशीष यादव, देवशीष पॉल, एनएमडीसी एसटीएसई कर्मचारी कल्याण समिति के जागेश्वर प्रसाद, एसएन भारद्वाज, सुनील कर्मा, शंकुतला शेंडे, धीरज राणा, विजय डहरिया,, संतेाष टंडन, सीयू उईके, आरके झाड़ी, लक्ष्मण कुंजाम, रूपसिंह सिंघारे, मोहन सिंह एवं अन्य के द्वारा सभी ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। बाबा साहेब की जयंती पर कोरोना महामारी को देखते हुए किसी प्रकार का बड़ा आयोजन नही हुआ। सभी ने मास्क पहनकर एवं साामजिक दूरी का पालन करते हुए जयंती मनाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news