गरियाबंद

कोरोना संक्रमण को हल्के में न लें, लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें - चंद्रशेखर साहू
14-Apr-2021 7:38 PM
 कोरोना संक्रमण को हल्के में न  लें, लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें - चंद्रशेखर साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 14 अपै्रल।
जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा जिले में लगाये गए लॉकडाउन को गंभीरता से पालन करने का निवेदन आमजन से किया है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण सभी के लिए बहुत ही चिंताजनक है। फिर भी कई जगहों पर लोग इसे हल्के में ले रहे हैं। कोविड संक्रमण को हल्के में लेना बहुत ही घातक साबित हो रहा है। श्री साहू ने लोगों से निवेदन किया है कि सभी लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें। स्वयं व परिजनों का स्वास्थ्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इन परिस्थितियों में आप अपने धैर्य का परिचय दें और यथासंभव घर पर रहकर ही इस बीमारी की चौन को तोड़ें। 

अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलें व बार बार साबुन से हाथ धोते रहें। इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने व अन्य पात्र लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। 

उन्होंने ग्राम पंचायत श्यामनगर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के शत प्रतिशत लोगों को कोविड का टीका लगाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कोरोना के इस युद्ध में सभी को यथासंभव सहयोग करने की अपील की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news