गरियाबंद

कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सजग करने पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
14-Apr-2021 5:28 PM
कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सजग  करने पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 14 अपै्रल।
मैनपुर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के आदेश अनुसार कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश किए हैं। जिस के परिपालन में जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल की दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी मैनपुर सत्येंद्र सिंह श्याम के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने मैनपुर नगर में फ्लैग मार्च निकाला साथ ही लोगों से लॉकडाउन के दौरान बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क लगाने की अपील की गई। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया 13 से 23 अप्रैल तक गरियाबंद जिले में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। 

लॉकडाउन का पालन करना सभी व्यक्तियों की जिम्मेदारी है कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है जिसके कारण आवश्यक चीजों के को छोडक़र सभी दुकानें बंद की गई हैं। इस बार लॉकडाउन में शक्ति बरती जाएगी हर हाल में लॉकडाउन को सफल करना है। क्षेत्रवासियों से अपील की है के अपने परिवार का ख्याल रखते हुए कोरोना के चयन को तोडऩे के लिए घरों से बाहर ना निकले। 

इस मौके पर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नर्सिंग धु्रव, एसआई सुरेश निषाद एएसआई हिमांचल धु्रव  दिलीप सिन्हा हेमंत तिर्की  पुलिस विभाग के जवान बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news