बलौदा बाजार

सकरी में चार सौ लोग पॉजिटिव, गांव सील
14-Apr-2021 5:21 PM
सकरी में चार सौ लोग  पॉजिटिव, गांव सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 अपै्रल।
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश के हर जिले और हर ब्लॉक से कोरोना संक्रमण की खबर रोजाना आ रही है। ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल है। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। सकरी गांव में कोरोना का कोहराम जारी है। पूरे गांव में कोरोना की सुनामी आई हुई है। हर घर में कोरोना सस्पेक्टेड हैं। गांव को चारों ओर से सील कर दिया गया है।

दरअसल, बलौदा बाजार जिले के सकरी गांव कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन चुका है। अभी तक यहां पर 390 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं, जिसमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बाकी का इलाज किया जा रहा है। सकरी में कोरोना फैलने की वजह लापरवाही है। गांव में एक महिला की मौत हुई थी। महिला के अंतिम संस्कार में पूरा परिवार मौजूद था। इसके बाद वहां से गांव में संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है।

गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित
सकरी के रहवासी मनोज सेन ने बताया कि गांव के ही एक महिला की मौत के बाद जांच शिविर लगाया गया था, जिसके बाद ही यहां पर लगातार कोरोना के मामले आए हैं। अब तक 390 लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके अलावा गांव को बैरिकेडिंग किया गया है।

25 सदस्यों की निगरानी समिति गठित
सकरी में 25 सदस्यों की निगरानी समिति गठित की गई है, जो निगरानी कर रही है। गांव में तालाबों में चूना डलवाया गया है। इसके अलावा गांव को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। साथ ही कोरोना जांच शिविर लगाकर नियमित जांच की जा रही है। एक वरिष्ठ नागरिक ने बताया कि गांव के तालाब में गुडाखू करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही भीड़ इक_े नहीं होने दिया जा रहा है।

1746 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच
संकरी गांव गांव की आबादी लगभग 3000 है। गांव के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। 1746 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसमें 390 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब भी गांव में कोरोना जांच जारी है। लगभग 300 से ज्यादा लोगों का रोज कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news