सरगुजा

कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
13-Apr-2021 9:24 PM
  कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

   लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 13 अप्रैल। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को अम्बिकापुर के शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्र भगवानपुर, नवापारा, पुलिस लाइन, सत्तीपारा, महामाया रोड तथा बिशुनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी केंद्रों में अगले दो दिन में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि लोगों को बताएं कि लॉकडाउन में भी टीकाकरण निर्बाध रूप से निर्धारित केंद्रों में चलती रहेगी। पात्रतानुसार लोगो को टीकाकारण के लिए प्रोत्साहित करें। केंद्रों में टीकाकरण के लिए आने वाले लोगो की सुविधाओं तक भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि वकोरोना के रोकथाम तथा बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है। कोरोना चैन को ब्रेक करने में टीकाकरण महत्वपूर्ण कड़ी है।

उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन अवधि में भी नगर निगम अम्बिकापुर अंतर्गत 16 केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडे, प्रदीप साहू, ऋतुराज बिसेन तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news