दुर्ग

वक्त बुरा है उससे बुरी प्रदेश सरकार की बेबसी है-नितेश
13-Apr-2021 8:48 PM
वक्त बुरा है उससे बुरी प्रदेश सरकार की बेबसी है-नितेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 अप्रैल।
युवा मोर्चा दुर्ग जिला महामंत्री ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज कोरोना संक्रमण से कोई  भी परिवार नहीं बचा है। सरकार के सारे प्रयास विफल हो रहे। प्राइवेट हॉस्पिटल लूट मचा रहे, मरीजों के परिजनों से मनचाहा रकम वसूल रहे, आपदा को कमाने  का अवसर में बदल दिए हैं पर उन पर लगाम लगाने की हिम्मत न शासन की है न प्रशासन की है। 

अनिवार्य दवा मेडिकल से गायब है ताकि लोग घर पर ही ठीक न हो जाए। कुछ चिकित्सक भगवान के रूप में अपने छोटी से डिस्पेंसरी में ही मरीजों को राहत पहुंचा रहे, तो उनको आवश्यक दवा फेबिफ्लू व इंजेक्शन रेमदेसीवीर नहीं मिल रहा। इन दवाओं की कालाबाजारी हो रही। यह दवा अधिक मूल्य देने वालों व पहुंच वाले लोगों को ही मिल रही। आज अभाव में कई पत्रकार, कई अधिवक्ता व आमजन को यह बीमारी निगल गई है पर शासन-प्रशासन का कोई ठोस  कदम नहीं है। समाज सेवी संस्थान संजीवनी का काम कर रही पर उनको कोई विशेष सहयोग शासन का नहीं है। जिन मरीजों को सामान्य लक्षण है जो होम आइसोलेशन में ठीक हो सकते हैं उनको निजी अस्पताल पैसों के लिए भर्ती कर ले रही है जिससे गंभीर मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा। ऑक्सीजन व इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु हो जा रही। इस बुरी स्थिति के लिए शासन स्वयं जिम्मेदार है। आने वाले समय में प्रदेश सरकार की इस निष्क्रियता व गैर जिम्मेदाराना हरकत को युवा मोर्चा प्रबलता के साथ जनता के बीच तक जरूर ले जाएगी ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news