रायपुर

टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, होम आइसोलेशन, मृतकों के अंतिम संस्कार सहित अन्य कार्य के लिए जोशी नोडल अधिकारी
13-Apr-2021 7:49 PM
टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, होम आइसोलेशन, मृतकों के अंतिम संस्कार सहित अन्य कार्य के लिए जोशी नोडल अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अप्रेल।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी, कोविड-19, नियंत्रण कक्ष डॉ. गौरव कुमार सिंह ने रायपुर जिले  के सभी जनपद पंचायत क्षेत्रों में कोविड-19 के टेस्टिंग, होम आईसोलेशन में रह रहें मरीजों को दवाई वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हॉस्पिटल एलॉटेड मरीजों के शिफिटिंग, वैक्सीनेशन, कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मृतकों के अंतिम संस्कार आदि सभी कार्यों के लिए एच. के. जोशी, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत रायपुर मो. 9425543148 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया  है। 

श्री जोशी, जनपद पंचायत क्षेत्रों के इनसिडेंट कमांडर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी आदि से आवश्यक समन्वय करके इन कार्यों को कोविड प्रोटोकॉल के नियमानुसार संपादित करेंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news