धमतरी

पूर्व पार्षद के घर आज भी निकल रहा घानी से तेल
12-Apr-2021 1:55 PM
पूर्व पार्षद के घर आज भी निकल रहा घानी से तेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 अप्रैल।
धमतरी जिले के नगर पंचायत नगरी के शनिवार बाजार पारा स्थित नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 15 के पूर्व पार्षद हरीश साहू के घर पर पुरानी घानी पद्धति से तिल्ली का तेल निकाला जाता है।

पूर्व पार्षद श्री साहू का परिवार घानी से कई पीढ़ी से तिल्ली का तेल निकालकर अपनी पीढ़ी दर पीढ़ी के व्यवसाय को बनाए रखा है। करीब 80 साल पहले हरीश साहू की दादी विश्वासा बाई साहू ने व्यवसाय को जारी रखा। उनके निधन के उपरांत बहू लीला बाई साहू ने व्यवसाय को जारी रखा। अब उम्र होने के चलते उसके शरीर थकावट के कारण उनकी बहू तारामती साहू ने इस व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए घानी पद्धति से तेल निकालना जारी रखा है। अभी भी नगरी क्षेत्रवासी तिल्ली तेल लेने के लिए हरीश साहू के घर पर आते हैं।

पहले के बुजुर्ग बताते थे कि तिल्ली तेल का उपयोग फोड़ा फुंसी घाव में लगाने के काम आता है साथ ही
तिल्ली तेल को सिर में लगाते हैं तो सिर बहुत ठंडा रहता है। 

श्री साहू के यहां अभी भी शुद्ध एवं साफ तिल्ली का तेल उसका खल्ली पूरा 12 माह मिलता है तिल्ली का तेल बहुत सारे बीमारियों के उपचार के लिए उपयोग में लाए जाते हैं।

नगरी नगर के नागरिक राजकुमार शील कहते है कि ये उपकरण हमारी धरोहर है एवं इनका संरक्षण आवश्यक है। ताकि आने वाली पीढ़ी को इसकी जानकारी सुलभ हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news