रायपुर

सीआरपी ऑफिस से 10, सिविल लाइन 8 नए पॉजिटिव
11-Apr-2021 10:57 PM
सीआरपी ऑफिस से 10, सिविल लाइन 8 नए पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अपै्रल।
राजधानी रायपुर-आसपास कोरोना का खतरा लगातार बढऩे के साथ ही अलग-अलग और कई बस्तियों-कॉलोनियों में दर्जनों नए पॉजिटिव मिल रहे हैं। कबीर नगर से 38,  शंकर नगर से  30, अमलीडीह से 23 लोग पॉजिटिव मिले हैं। देवेंद्र नगर से 16, एम्स व दोंदेखुर्द में 14-14, समता कॉलोनी से 13 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह सिमरन सिटी 5, पुलिस लाइन 2 कोरोना मरीज मिले। 

जिन जगहों से नए पॉजिटिव सामने आए हैं, उसमें मोवा से 19 लोग, तेलीबांधा में 14 लोग, शंकर नगर से 30, राजीव नगर, कचना, गुढिय़ारी 15, संजय नगर 2, समता कॉलोनी 13, चौबे कॉलोनी 8, शिवानंद नगर 15, आमापारा, भाठागांव 2, माना बस्ती 4, अमलीडीह 23, देवपुरी 4, बिरगांव 7, कबीर नगर 38, उरला 2, देवपुरी 6, मठपारा, बैरनबाजार 6, खमतराई, कोटा 2, महावीर नगर 4, जनता कॉलोनी, कंकालीपारा, कृष्णा नगर, अवंति विहार 14 पॉजिटिव पाए गए हैं। 

इसके अलावा पुलिस थाना, काशीराम नगर कॉलोनी 3, संतोषी पारा, राजेंद्र नगर 2, प्रोफेसर कॉलोनी 14, डंगनिया 6, आमासिवनी 2, डीडीयू नगर-रोहणीपुरम 9, गांधी चौक-सड्डू, देवेंद्र नगर 16, फाफाडीह 5, सड्डू 3, पुलिस लाइन 2, कृष्णा नगर, आनंद नगर, कमल विहार, लाभांडी, बोरियाकला 2, सीआईएसएफ कैंप माना, पचपेड़ी नाका, खमतराई, सिमरन सिटी 5, हीरापुर 4, लालपुर 2, श्रीनगर, कंकालीपारा, सुंदर नगर 4, सुयश हॉस्पिटल, सिविल लाइन 8, शैलेंद्र नगर 3, एसबीआई कॉलोनी, एम्स 14, अश्विनी नगर, डीडी नगर, चंगोराभाठा 11, टाटीबंध-14, सरोना, फाफाडीह 3, बोरियाखुर्द 7, आमानाका, हीरापुर 5, दोंदेखुर्द 14, ऑफिसर्स कॉलोनी, बोरियाकला, मोहबाबाजार 2, इंदिरप्रस्थ कॉलोनी, कचना, सीआरपी ऑफिस 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news