कोण्डागांव

वन अधिकार पत्र निरस्ती-नोटिस मिलते ही किसान की मौत का आरोप, कलेक्टोरेट घेरने की कोशिश
11-Apr-2021 9:17 PM
  वन अधिकार पत्र निरस्ती-नोटिस मिलते ही किसान की मौत का आरोप, कलेक्टोरेट घेरने की कोशिश

कोण्डागांव, 11 अप्रैल। वन अधिकार पत्र निरस्त का नोटिस पाते ही एक किसान की मौत होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय को शव लेकर घेराव करने का कोशिश किया, जिन्हें कोण्डागांव के एसडीएम, प्रशासनिक अमला और पुलिस की मदद से उन्हें चिकलपुटी में ही रोक गया।

विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत चिखलपुटी गांव के 35 ग्रामीणों के वन अधिकार पत्र निरस्त करने का कोण्डागांव प्रशासन के माध्यम से प्रथम सूचना मिला। इसी बीच प्रशासन का आदेश पाने वाले ग्रामीणों में से एक उत्तम कुमार सतनामी का 10 अप्रैल को मृत्यु हो गयी। जिसके चलते ग्रामीणों ने कोण्डागांव जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि नोटिस पाने के बाद डिप्रेशन में आने से उसका स्वास्थ्य खराब हुआ और उत्तम कुमार की मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय को शव लेकर घेराव करने का कोशिश किया, जिन्हें कोण्डागांव के एस.डी.एम. प्रशासनिक अमला और पुलिस के मदद से उन्हें चिकलपुटी में ही रोक गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news