सरगुजा

कलेक्टर ने होम आईसोलेशन के मरीजों का जाना हाल-चाल
10-Apr-2021 8:28 PM
 कलेक्टर ने होम आईसोलेशन के मरीजों का जाना हाल-चाल

   होम आईओलेशन का उल्लंघन करने वाले 6 पर एफआईआर दर्ज, दो दुकानें सील   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 अप्रैल। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने होम आइसोलेशन तथा कोरोना गाइडलाइंस के नियमों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लेने अधिकारियों के साथ शहर के औचक निरीक्षण में निकले। कलेक्टर ने होम आईसोलेशन के मरीजो का हाल-चाल पूछा । इस दौरान नियमों के उल्लंघन करने पर 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने तथा दो दुकानों को सील करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मरीजों को कंट्रोल रूम से काल आने तथा समय पर दवा लेने के बारे में जानकारी ली। घर के सभी सदस्यों को घर मे ही रहने तथा बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी। पड़ोस में रहने वाले लोगों से मरीजों के बाहर आने .जाने पर कंट्रोल रूम में फोन कर जानकारी देने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 48 केदारपुर निवासी सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा होम आइसोलेशन में रहने के बावजूद बाहर घूमते पाया गया तथा उनके घर के बाहर कोविड का स्टीकर भी उखड़ा हुआ था। इस कारण उन पर महामारी नियंत्रण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया।

इसी प्रकार बिशुनपुर में एक घर मे कोरोना मरीज निकलने के बाद भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने के कारण सूरजपुर में ड्यूटी करने वाले पटवारी राजन एक्का तथा उसी घर से एलआईसी ऑफिस आना-जाना करने वाली कर्मचारी  जस्टिना तिग्गा, बिलासपुर चौक के पास पेट्रोल पंप गली में कोविड मरीज जशंकर भगत के द्वारा घर के बाहर स्टिकर उखाडऩे तथा उनके प्राइमरी कांटेक्ट वालों में आने वाले शक्ति सिंह, आनंद सिंह के द्वारा बाहर घूमने के कारण एफआईआर दर्ज कर उनकी दुकान मां महामाया हायड्रोलिक्स को सील किया गया।

कलेक्टर ने इसके साथ ही नावापारा और कुंडला सिटी में भी होम आइसोलेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कुंडला सीटी में मरीज कृष्ण कुमार अग्रवाल के द्वारा होम आईसोलेशन का पालन नहीं करने पर उसकी दुकान को सील करने के निर्देश दिये।

कंटेनमेंट जोन घोषित करने के निर्देश

कलेक्टर ने बिलासपुर चौक के पास पेट्रोल पम्प गली में होम आइसोलेशन के मरीजों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने पर इस एरिया को कंटेन्मेंट जोन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस गली को पूरी तरह से सील कर तत्काल पुलिस की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

टीका लगवाने वाला सदस्य मिला निगेटिव

निरीक्षण के दौरान सिंचाई कॉलोनी अम्बिकापुर में रहने वाले एक परिवार के सदस्यों में से 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव थे, जबकि इस परिवार की एक महिला सदस्य जो कोविड वैक्सीनेशन का दो टीका लगवा चुकी थीं, वह निगेटिव मिली। इस समय कोरोना के स्ट्रेन में यह देखने को मिल रही है कि परिवार के एक सदस्य के कोविड पॉजिटिव आने पर पूरे परिवार पॉजिटिव निकल रहे हंै।

निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, सीएमएचओ डॉ.पीएस सिसोदिया,कोविड कंट्रोल प्रभारी डिप्टी कलेक्टर नीलम टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news