रायपुर

किराना, सब्जी व फल दुकानों को 4 घंटा ढील दिया जाए- सुंदरानी
10-Apr-2021 6:05 PM
किराना, सब्जी व फल दुकानों को 4 घंटा ढील दिया जाए- सुंदरानी

रायपुर, 10 अप्रैल। रायपुर शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कोरोना काल के दौरान आम जनता को होने वाली परेशानियों, उससे निपटने के लिए सुझाव व लॉकडाउन में अन्य विषयों  को लेकर रायपुर जिलाधीश को एक पत्र प्रेषित किया है।
उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों को पिछले दरवाजे से महंगे सामान खरीदने में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए किराना, सब्जी व फल को आवश्यक वस्तु मानकर उस पर 4 घंटा ढील देने की मांग की है। साथ ही मरीजों को अस्पताल में जगह ना मिलने, वेंटिलेटर, आक्सीजन की कमी को देखते हुए पूर्व में संचालित कॉरेन्टीन सेंटर को शीघ्र चालू करने का सुझाव दिया है।

उन्होंने जिलाधीश को भेजे पत्र में लिखा है कि , शहर की एक बहुत बड़ी आबादी निम्न आय वर्ग की है और परिवार के किसी सदस्य की कोरोना संक्रमित होने पर उसके लिए अलग से कमरे की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं। जिससे बाकी सदस्यो के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है।  इसमें उन्होंने सुझाव दिया है कि संबंधित क्षेत्र के सामुदायिक भवनों को चिन्हित कर उनमें ऐसे मरीज रखे जा सकते हैं जिससे परिवार वाले संक्रमित होने से बच सकें।
 उन्होंने जिलाधीश को समाजसेवी संस्थाओं को साथ लेकर काम करने व आवश्यकता अनुसार भारतीय जनता पार्टी के साथ होने का आश्वासन दिया । 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news