धमतरी

आंधी-तूफान से चरमराई पेयजल व्यवस्था को निगम टीम ने सुधारा
10-Apr-2021 5:14 PM
आंधी-तूफान से चरमराई पेयजल व्यवस्था को निगम टीम ने सुधारा

धमतरी, 10 अपै्रल। आंधी तूफान में चरमराई पेयजल व्यवस्था को जल विभाग अध्यक्ष एवं उनकी टीम ने रात को ही सुधारा और आज  फिल्टर प्लांट से शहर वासियों को पेयजल सुचारू रूप से मिला। 
कल शाम आंधी तूफान से शहर में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई थी और विद्युत संबंधी 33 केवी लाइन में फाल्ट हो जाने के कारण नगर पालिक निगम का वाटर फिल्टर प्लांट गुरुवार शाम 6 बजे से बंद था।  जल विभाग द्वारा सीएसपीडीसीएल के इंजीनियर पटेल को इसकी जानकारी दी गई, तो उन्होंने बताया कि 33 केवी लाइन में खराबी आ गया जिसे छाती फीडर से जोड़ कर चालू करने की बात कहे इस कार्य में और शहर में आंधी तूफान की वजह से कई वार्डों में भी लाईट बंद की शिकायत की वजह से सुधार कार्य में लेट होने से और छाती फीडर के लाईन उल्टा होने से रात 10 बजे तक फिल्टर प्लांट चालू नहीं हुआ जिसकी जानकारी नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी को मिला। 

उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी महापौर विजय देवांगन को दी।  उन्होंने जल विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द उचित कार्यवाही करने कहे जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी जल विभाग के इंजीनियर भूपेंद्र दिली और मंगलू निर्मलकर के साथ पावर हाऊस जाकर एवं उस विभाग के परमार और पटेल इंजीनियर से सतत संपर्क कर छाती फीडर के लाईन को पलटी करवाने कहें जिस पर कार्यवाही हुई और 12.30 बजे इन्होंने नगर पालिक निगम का फिल्टर प्लांट पहुंचकर फिल्टर प्लांट चालू करवाए जिससे देर रात से सुबह सात बजे तक शहर के सभी नौ विशाल ओवर हैंड टैंकों को भरा गया और शहर के सभी वार्डों में आज सुबह पेयजल आपूर्ति की गई। 

महापौर विजय देवांगन, आयुक्त मनीष मिश्रा एवं सभापति अनुराग मसीह और जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और विद्युत विभाग पावर हाऊस के परमार एवं पटेल और नगर निगम जल विभाग के इंजीनियर भूपेंद्र दिली एवं सहायक लिपिक मंगलू निर्मल कर और जल विभाग की टीम की कार्यशैली का परिणाम है कि आज सुबह सुचारू रूप से शहर की जनता को पेयजल प्राप्त हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news