गरियाबंद

शराब दुकान को बंद करने व जिले में पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग
10-Apr-2021 4:49 PM
शराब दुकान को बंद करने व जिले में पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग

राजिम, 10 अप्रैल। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने जिले में कोरोना के कहर की बढ़ती गति को देखते हुए शराब दुकान को तत्काल बंद करने एवं जिले में पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग जिला प्रशासन से की है। उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिख कर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया है।

रोहित ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के कहर से भयावह की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिलेवासियों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तत्काल पूर्ण लॉकडाउन कराने हेतु विचार-विमर्श करें। क्योंकि जिले में प्रत्येक दिन 100 से 150 से ऊपर पॉजिटिव मिल रहे हैं और अभी की स्थिति में गरियाबंद जिले में लगभग 6000 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इसे ध्यान में रखते हुए गरियाबंद जिले में पूर्ण लाकडाउन करने की तत्काल आवश्यकता है, ताकि कोरोना महामारी की कड़ी को तोडऩे में सफल हो सकें। 

उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि परिवार में किसी भी सदस्य को सर्दी खांसी बुखार की थोड़ा भी लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर तत्काल कोरोना टेस्ट कराएं और सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले न घबराते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए टीका लगवाएं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news