कोण्डागांव

झरिया-कुएं का पानी पीने मजबूर
09-Apr-2021 9:07 PM
झरिया-कुएं का पानी पीने मजबूर

शांति फाउंडेशन को ग्रामीणों ने बताई समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागाव, 9 अप्रैल।
कोण्डागांव जिला के ग्राम बड़े उसरी में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान हैं। इसकी जानकारी गांव के लोगों द्वारा शांति फाउंडेशन को दी गई। जिस पर शांति फाउंडेशन के द्वारा गांव में पहुंचकर पानी की समस्या को लेकर यथास्थिति का जायजा लिया गया।

 इसमें पाया गया कि वास्तव में यहां के ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर बहुत परेशान हैं। पीने के पानी के लिए लोगों के द्वारा झरिया व कुएं का पानी उपयोग कर रहे हंै, गांव में जो हैडपंप चालू है, वहां आयरन व फ्लोराइड की मात्रा की वजह से पानी पीने योग्य नहीं है। गांव के लोग चाहते हैं कि किसी भी तरह से बोर खनन किया जाये। शान्ति फाउंडेशन के सदस्यों को ग्रामीणों ने पूरे गांव में घुमा कर समस्याओं से अवगत कराया। गांव के लोग आज जिस झरिया का पानी पीने मजबूर हैं, वहां ले जाकर यथास्थिति से अवगत कराया और आज गांव में कहां बोर कराया जा सकता है, वो जगह भी दिखाया गया। जहां बोर का पानी पीने योग्य है, अगर बोर वहां करा कर पाईप लाइन बिछा दिया जाये, तो बस्ती तक साफ पानी पहुंचाया जा सकता है।

गांव के लोगों का कहना है कि राशन के लिये भी तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इससे से भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जिस पर शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतिन्र्द छोटू सलाम ने कहा कि यह समस्या ग्रामीणों के लिये बहुत दयनीय है। आज महिलाओं को 3 किमी राशन के लिये जाना पड़ रहा है। जल्द ही कलेक्टर को इन समस्याओं के बारे में और ग्रामीणों को हो रहे परेशानियों से अवगत कराया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निवारण किया जाये। शांति फाउंडेशन के द्वारा यथासंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया। 

इस दौरान शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतीन्द्र सलाम (छोटू), मुकेश यादव, पंकज बाकची, करुण नाईक, टीकेश्वर सेठिया, तामे सेठिया, ग्रामीण जन, महिला व यूवा साथी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news