कोण्डागांव

एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक
09-Apr-2021 8:34 PM
 एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 अप्रैल। आज 9 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के सलाहकार मण्डल की बैठक विधायक कोण्डागांव व अध्यक्ष जिला परियोजना सलाहकार मण्डल मोहन मरकाम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में नारायणपुर विधायक और अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, अध्यक्ष जनपद पंचायत शिवलाल मण्डावी, शीश कुमारी चनाप, महेन्द्र नेताम, प्रेमशिला मण्डावी, मोतीबाई उपस्थित रहे।

इस बैठक में जिले में विशेष केंद्रीय सहायता व संविधान के अनुच्छेद 275 (1) मद के अंतर्गत विगत वर्षों में स्वीकृत कार्यों की कार्यप्रगति, अपूर्ण कार्यों की समीक्षा तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु स्वीकृत कार्ययोजना व प्राप्त आबंटन का अनुमोदन तथा क्रियान्वयन एजेंसियों के निर्धारण के साथ वर्ष 2021-22 के लिए इन मदों से कार्ययोजना प्रस्ताव के अनुमोदन पर चर्चा की गई। इसके तहत् विभिन्न स्तरों के आदिवासी छात्रावासों के निर्माण, घोटूल हट निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण, स्मार्ट क्लासरूम, कम्प्यूटर लैब व सांइस लैब की स्थापना, सोलर पैनल, सोलर पम्प, सोलर पॉवरप्लांटों की स्थापना, नलकूप खनन, माकड़ी में प्रसूती प्रतीक्षालय का निर्माण, सिंचाई साधनों का विकास, ड्रीप सिंचाई तथा स्प्रेयर पम्प प्रदान करने, हाट-बाजार हेतु वाहन खरीदी आदि विषयों पर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त उपरोक्त मदों से अंदरूनी इलाकों में एएनएम तथा बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती के समय स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देते हुए ग्राम के ही लोगों को रोजगार देने पर समिति ने सहमति जताई साथ ही इन मदों से ग्रामीण क्षेत्रों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए कार्ययोजना में अधिक से अधिक संवेदनशील क्षेत्रों व अविकसित क्षेत्रों का चयन कर उनके विकास को गति देने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनीता नेताम, रमीला ब्रम्हा मरकाम सहित डीएफओ उत्तम गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news